Acerpure Advance G Series: घर को बनाएं मिनी-थिएटर, 65 इंच और 75 इंच के नए TV लॉन्च

Acerpure Advance G Series के तहते 65 इंच और 75 इंच के दो बड़े स्क्रीन साइज भारत में लॉन्च हो गए हैं। यहां जानें टीवी की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Jul 28, 2025, 02:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Acerpure Advance G सीरीज के नए स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च हो गए हैं। कंपनी ने इस सीरीज के तहत 65 इंच और 75 इंच के QLED लॉन्च किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ MEMC (Motion Estimation, Motion Compensation) टेक्नोलॉजी दी गई है। इसक अलावा, इसमें Dolby Vision टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कि शानदार कलर कॉम्बिनेशन और कॉन्ट्रास्ट प्रोवाइड करती है। ऑडियो के लिएइसमें 50W subwoofers दिए गए हैं, जिसके साथ Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं टीवी की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Acerpure Advance G Series Price in India and specs

कंपनी ने Acerpure Advance G Series TV को 54,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम टीवी के 65 इंच वेरिएंट का है। वहीं, 75 इंच मॉडल की कीमत 79,999 रुपये है। इस टीवी को आप Acerpure ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे।

Acerpure Advance G Series Specs

-65 इंच और 75 इंच

-रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल

– 120Hz रिफ्रेश रेट MEMC सपोर्ट

– 50W subwoofers

-Dolby Atmos सपोर्ट

फीचर्स की बात करें, तो Acerpure Advance G Series में कंपनी ने 65 इंच और 75 इंच के नए स्क्रीन साइज पेश किए हैं, जो कि आपको घर में मिनी-थिएटर वाला फील देंगे। इन QLED टीवी का रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट MEMC सपोर्ट मौजूद है। इन टीवी को आप अपनी आवाज से भी कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी ने टीवी में Google Assistant सपोर्ट दिया है।

जैसे कि हमने बताया ऑडियो के लिए टीवी में 50W subwoofers दिए गए हैं, जिसमें आपको Dolby Atmos सपोर्ट मिलता है। टीवी Dolby Atmos ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिसमें आपको Google Play ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 HDMI, 2 USB, RJ45 LAN व AV input मिलता है। इसमें क्रोमकास्ट सपोर्ट मौजूद है, जिसमें आप फोन व लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर स्ट्रीम करके इन्जॉय कर सकते हैं।