Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 18, 2023, 10:01 PM (IST)
3D Printed Post office in India: क्या आपने कभी सोचा है कि प्रिंटर से बिल्डिंग भी प्रिंट हो सकती है? प्रिंटर का इस्तेमाल कम्प्यूटर पर डिजाइन बनाने, डॉक्यूमेंट्स प्रिंट आदि करने के लिए करते हैं, लेकिन नई 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जरिए अब घर और मकान भी प्रिंट किए जा सकते हैं। भारत के पहले 3डी प्रिंटिंग से बने बिल्डिंग में पोस्ट ऑफिस खुला है। केन्द्रीय रेलवे, कम्युनिकेशन, आई और इलेक्ट्रॉनिक्स मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने आज 18 अगस्त को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में इस पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन किया है। 3D प्रिटिंग टेक्नोलॉजी के बने इस पोस्ट ऑफिस को बनने में महज 43 दिनों का समय लगा।
3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के जरिए इस पोस्ट ऑफिस को 45 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, जो दो दिन पहले ही बनकर तैयार हो गया। इस बिल्डिंग को आईआईटी मद्रास (IIT Madras) और L&T की साझेदारी से बनाया गया है। 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की सफलता पर पीएम मोदी ने टीम को बधाई दी है। केन्द्रीय मंत्री ने अपने X पोस्ट के जरिए इस 3D प्रिंटर से बने पोस्ट ऑफिस की तस्वीर भी शेयर की है।
3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आर्किटक्चर के लिए पूरी तरह से नया कॉन्सेप्ट है। इसमें कम्प्यूटर में डिजाइन तैयार करके 3D कॉन्क्रिट प्रिंटिंग का इस्तेमाल करके बिल्डिंग को बनाया जाता है। इसके लिए एक बड़ा रोबोटिक कॉन्क्रीट प्रिंटर बिल्डिंग बनाने की साइट पर इंस्टॉल किया जाता है। इस पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग 1,021 स्क्वायर फीट (वर्ग फुट) में तैयार की गई है। इसमें प्रिंटर का इस्तेमाल करके कॉन्क्रीट की एक के ऊपर दूसरा लेयर रखते हुए बिल्डिंग की शेप दी जाती है। इसमें ऐसे कॉन्क्रीट का इस्तेमाल होता है, जो तेजी से हार्ड हो जाता है और इसके लेयर एक-दूसरे के साथ आसानी से चिपक जाते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस पोस्ट ऑफिस की बिल्डिंग को बनाने में कुल 43 दिनों का समय लगा और इसका खर्च करीब 23 लाख रुपये आया है, जो पुराने तरीके से बिल्डिंग बनाने में लगने वाले संभावित खर्च से 30 से 40 प्रतिशत तक कम है। IIT मद्रास के प्रोफेसर मनु शांतानाम ने इसके लिए L&T का शुक्रिया अदा किया है, जिसने प्रिंटिंग के लिए सभी पैरामीटर को पूरा किया है। इस टेक्नोलॉजी को डेनमार्क से लाई गई है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें कर्व्ड सतह को आसानी से चिपकाई जा सकती है।
पीएम मोदी ने भी इस 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से बने पोस्ट ऑफिस की तारीफ में X पोस्ट किया है और कहा है कि हर भारतीय को बेंगलुरू में बने कैम्ब्रिज ले आउट में बने पोस्ट ऑफिस पर गर्व करना चाहिए। यह हमारे देश के इनोवेशन और प्रगति का एक शानदार उदाहरण है। यह हमारी आत्मनिर्भर भारत के जज्बे को और मजबूत बनाती है।