comscore

Vivo Y300i फोन की कीमत हुई लीक, स्पेसिफिकेशन्स भी आए सामने

Vivo Y300i को ग्लोबल बाजार में उतारने की योजना बनाई जा रही है। इस बीच अपकमिंग फोन को टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके फीचर्स व कीमत की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 04, 2025, 11:27 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y-सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y300i जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग डिवाइस की पिछले कई दिनों में कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। अब स्मार्टफोन को चीन की टेलीकॉम लाइब्रेरी साइट पर देखा गया है। यहां से हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग का पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा

इतनी होगी कीमत

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट में बताया गया कि Vivo Y300i टेलीकॉम लाइब्रेरी वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस 8GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। इनकी कीमत 1,499 चीनी युआन और 1799 चीनी युआन रखी जाएगी। यह ग्राहकों के लिए इंक जेड ब्लैक, रिम ब्लू और Titanium कलर में अवेलेबल होगा। इसे 14 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: 50MP कैमरा और 5500mAh वाले Vivo T4 Ultra 5G पर 3000 रुपये का Discount, बार-बार नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

फोन के स्पेसिफिकेशन्स

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वीवो का यह स्मार्टफोन 6.68 इंच के एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका रेजलूशन 1608 x 720 पिक्सल होगा। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

वीवो का यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होगा। इसमें 6500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलेंगे।

पिछले महीने इस फोन से उठा पर्दा

आखिर में बताते चलें कि वीवो ने पिछले महीने यानी फरवरी में Vivo V50 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिप और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। फोन में 50MP का कैमरा और 90W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।