comscore

Vivo Y28 5G की इमेज लीक, दमदार फीचर्स और कई कलर ऑप्शन के साथ लेगा एंट्री!

Vivo Y28 5G भारतीय बाजार में आने वाला है। इस फोन की इमेज लीक हो गई है, जिनमें इसकी पहली झलक देखने को मिली है।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 29, 2023, 09:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y28 5G भारत आने वाला है।
  • इस स्मार्टफोन की फोटो लीक हो गई हैं।
  • इसके फीचर्स भी सामने आए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo Y28 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को Vivo Y27 5G के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा जाएगा, जिसे इस साल जुलाई में पेश किया गया था। इस अपकमिंग फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर स्पॉट किया जा चुका है, जहां से इसके कुछ फीचर्स का पता चला है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कुछ तस्वीरें हैं। इनमें डिवाइस के डिजाइन और कलर ऑप्शन को देखा जा सकता है। इसके साथ ही फोन की रैम और स्टोरेज की जानकारी भी मिली है। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

दो धांसू कलर ऑप्शन के साथ लेगा एंट्री

Appuals ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Vivo Y28 5G को Crystal Purple और Glitter Aqua कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। यह मोबाइल फोन 4GB + 128GB, 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये, 15,499 रुपये और 16,999 रुपये होगी। हालांकि, इस स्मार्टफोन की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

मिलेंगे ये फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो वाय28 5जी MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट और Mali G57 MP2 GPU के साथ आएगा। फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 50MP का कैमरा मिलेगा, लेकिन अभी तक इसके फ्रंट कैमरे की जानकारी नहीं मिली है।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.64 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1,080 x 2,388 पिक्सल होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया जाएगा। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 13 पर काम करेगा।

लॉन्च डिटेल

वीवो इंडिया ने अभी तक Vivo Y28 5G की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि इसे जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। इसके आने से शाओमी, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड्स को टक्कर मिलेगी।

Vivo Y27 की डिटेल

वीवो वाय 27 (Vivo Y27) में कर्व्ड डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के रियर में 50MP और फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट मिलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलती है।