Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2025, 12:05 PM (IST)
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ रिंग लाइट और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। फोन सबसे बड़े बैटरी पैक के साथ आने वाला सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है। इसमें 6000mAh से भी ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है। आइये, फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन डिटेल में बताए गए हैं।
Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Pronto Purple और Marine Blue शामिल हैं। फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू है। यह फोन के बेस वेरिएंट की कीमत है, जिसमें 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसकी सेल वीवो के ई-स्टोर और Flipkart पर 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में फोन पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर AXIS और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6500mAh की बैटरी दी गई है। फोन 44W FlashCharge सपोर्ट के साथ आता है। फोन में सुपर बैटरी सेवर मोड भी दिया गया है। यह फोन 40 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है।
स्मार्टफोन में 6.72 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूश 2408 x 1080, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1050 Nits है। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ऑटो फोकस के साथ 50MP का AI मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, रियर में f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का दूसरा सेंसर भी मिलता है। फोन में रिंग लाइट और फ्लैश भी दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें नाइट, पोट्रेट, पेमो, डॉक्यूमेंट्स, स्लो मोशन, प्रो और लाइव फोटो जैसे फीचर्स मिलते हैं।