12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vivo T3 Ultra फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में होगा लॉन्च, Flipkart पर फीचर्स कंफर्म

Vivo T3 Ultra फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन के फीचर्स लॉन्च से पहले Flipkart पर लिस्ट हो गए है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Sep 05, 2024, 03:35 PM IST

Untitled design - 2024-09-05T153321.087

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart व Vivo साइट पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो चुका है कि इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। साथ ही फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स भी लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। यह फोन 3D curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Vivo T3 Ultra फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। साथ ही यह भी रिवील हो गया है कि फोन की बिक्री Flipkart पर लाइव होगी। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट पर फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।

Flipkart Listing Vivo T3 Ultra Specs

लॉन्च से पहले कंपनी ने Vivo T3 Ultra फोन के कई फीचर्स रिवील कर दिए हैं। यह फोन 3D curved AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। डिस्प्ले में आपको 4,500 nits तक की ब्राइटनेस मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फोन IP68 रेटिंग के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ आपको 12GB तक RAM व 12GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 256GB तक की होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का Sony IMX 921 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा।

TRENDING NOW

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ Aura Light फीचर भी मिलेगा। डिजाइन की बात करें, तो यह फोन Vivo V40 सीरीज जैसा दिख रहा है। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language