
Tecno POP 7 Pro स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च फाइनली कंफर्म हो गई है। यह फोन हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इसके इंडिया लॉन्च की पुष्टि हुई थी। अब कंपनी ने आखिरकार इस फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। बता दें, यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन की बैटरी भी 5000mAh की होगी।
कंपनी ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल के जरिए Tecno POP 7 Pro की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 2 दिन बाद यानी 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने फोन की कीमत NGR 64,000 (लगभग 11,477 रुपये) तय की है। भारत में भी इस फोन की कीमत 11,000 व 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल वेरिएंट के समान ही होंगे।
Explore possibilities, unlock new doors of opportunities, and achieve more with the multitasker TECNO POP 7 Pro
Launching in just 2 days.
Stay Tuned!#TECNO #TECNOSmartphones #TECNOPOP7Pro pic.twitter.com/JmvB5GaHfR
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) February 14, 2023
-Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम
-6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Helio A22 प्रोसेसर
-3GB RAM व 4GB RAM
-64GB स्टोरेज
-5,000mAh बैटरी
ग्लोबल मार्केट में Tecno Pop 7 Pro फोन Android 12 बेस्ड HiOS 12 पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने फोन में 3GB RAM व 4GB RAM ऑप्शन दिए हैं। फोन की स्टोरेज 64GB है।
फोटोग्राफी के लिए टेक्नो पॉप 7 प्रो फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और QVGA डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी मिलती है। कैमरा आईलैंड में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए Tecno Pop 7 Pro में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language