
Realme ने Realme 14 Pro Lite 5G को चुपके से भारत में लॉन्च कर दिया है। यह 14 प्रो सीरीज का नया डिवाइस है। इस मोबाइल फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिप और 45W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगी है। इसमें 50MP का दमदार कैमरा मिलता है। इसके आने से बाजार में Xiaomi, OPPO और Vivo जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
रियलमी 14 प्रो लाइट में 6.7 इंच का OLED FHD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें हानिकारक किरणों को कम करने के लिए AI Eye प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसका 2,160Hz PWM हाई-फ्रिक्यूएंसी डिमिंग बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है। यह ग्राहकों के लिए ग्लास गोल्ड और पर्पल में कलर में अवेलेबल है।
सुपरफास्ट फंक्शनिंग के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और Adreno 710 GPU दिया गया है। हीटिंग की समस्या को खत्म करने के लिए फोन में 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और वर्चुअल रैम दी गई है।
रियलमी के मोबाइल फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5200mAh की जंबो बैटरी दी है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह मोबाइल एंड्रॉइड 14 बेस्ड realme UI 5.0 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन को बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 23,999 रुपये में मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language