Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 04, 2024, 11:16 AM (IST)
Oppo Reno11 Series 5G का भारतीय बाजार में बेस्ब्री से इंतजार किया जा रहा है। रेनो सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। अब यह भारत में आने के लिए तैयार है। कंपनी ने भारत में सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंट कर दी है। Oppo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर सीरीज के लिए एक पेज भी लाइव कर दिया गया है। इसके अलावा, Flipkart पर भी इसका पेज लाइव है। और पढें: लीक हुई Oppo Reno 11 Series की कीमत, 12 जनवरी को होगी लॉन्च
ऑफिशियल वेबसाइट से यह कन्फर्म हो गया है कि सीरीज के तहत दो हैंडसेट Oppo Reno11 और Oppo reno11 Pro लाए जाएंगे। सीरीज की माइक्रो वेबसाइट से फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। साथ ही, लॉन्च से पहले कंपनी एक ड्रॉ के जरिए लोगों को फ्री में Oppo reno 11 Pro 5G और Enco Buds2 पाने का मौका दे रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Oppo Reno 11 सीरीज Flipkart पर हुई लिस्ट, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Oppo Reno11 Series 5G भारत में 12 जनवरी, 2024 को लॉन्च होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशियल लॉन्च डेट नहीं बताई है। ओप्पो लकी ड्रॉ के जरिए लोगों को फ्री में ओप्पो रेनो 11 प्रो 5G के साथ Enco Buds2 पाने का मौका दे रहा है।
कोई भी 1 जनवरी से 12 जनवरी, 2024 तक लकी ड्रॉ में भाग ले सकते हैं। आपको लकी ड्रॉ के लिए दो चांस मिलेंगे। आप सोशल माडिया चैनल पर अपनी कैंपिंग लिंक शेयर कर सकते हैं।
बता दें कि OPPO Reno11 Pro 5G और OPPO Enco Buds2 के साथ-साथ आप लकी ड्रॉ में 50,000 पॉइंट्स, 30,000 पॉइंट्स, 5,000 पॉइंट्स या 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट पा सकते हैं। कूपन डिस्काउंट का यूज 1,999 रुपये की खरीद पर कर पाएंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Oppo reno 11 में 32MP टेलीफोटो पोट्रेट कैमरा और 67W SuperVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी मिलेगी। वहीं, प्रो वेरिएंट 80W SuperVOOC Flash चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। आगे आने वाले समय में कंपनी लॉन्च डेट के साथ-साथ अन्य डिटेल शेयर कर सकती है।