
Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G86 Power 5G आने वाला है। यह G-सीरीज का नया डिवाइस है। इसे लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इसकी संभावित कीमत सामने आ चुकी है। अब इस हैंडसेट के कलर ऑप्शन रिवील हो गए हैं।
Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, Moto G86 Power 5G फोन को चार शानदार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें Chrysanthemum (pale red), Cosmic Sky (lavender), Golden Cypress (olive green) और Spellbound (blue-gray) कलर शामिल हैं। इन सब कलर वेरिएंट में स्पेशल टेक्सचर वाला बैक-पैनल मिलेगा, जो इको लेदर से लेकर प्लास्टिक व फेब्रिक तक के बने होंगे। इनसे डिवाइस को यूनीक और प्रीमियम लुक मिलेगा।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन मोटो जी86 5जी का डिजाइन व लुक मोटो जी86 जैसा होगा। इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। स्क्रीन पर सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 7i लगाया जाएगा। डिवाइस के राइट साइड में पावर व वॉल्यूम बटन मिलेंगे। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलेगा।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और MediaTek Dimensity 7300 चिप मिल सकती है। इसमें 256GB तक स्टोरेज दी जाने की संभावना है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
मोटोरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन 50MP का कैमरा और 8MP का मैक्रो लेंस के साथ एंट्री ले सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसमें 6,720mAh तक की बैटरी दी जाने की संभावना है।
मोटो जी86 पावर 5जी की ऑफिशियल लॉन्चिंग से जुड़ी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को मई के अंत या फिर जून की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language