comscore

Moto G57 Power की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 7000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री

Moto G57 Power स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होने वाला है। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Nov 18, 2025, 03:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G57 Power स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होने वाली है। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस माइक्रोसाइट पर फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो लोग। फीचर्स की बात करे, तो फोन में Snapdragon 6s Gen 4 प्रोससेर दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony Lytia 600 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ कंपनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रोवाइड करेगी। यहां जानें फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Motorola India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर Moto G57 Power स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 24 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल की Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। news और पढें: Motorola जल्द लेकर आ रहा नया स्मार्टफोन! Snapdragon चिप के साथ मिलेगा Android 16

Moto G57 Power Specifications

Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G57 Power स्मार्टफोन Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। इस फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन में 7000mAh की बैटरी मिलती है। news और पढें: Moto G67 Power 5G की पहली सेल आज, बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI

Moto G57 Power Features (Expected)

लीक फीचर्स की बात करें, तो Moto G57 Power फोन 6.72 इंच Full-HD+ LCD डिस्प्ले से लैस होने वाला है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। फोन में 1,050 Nits तक की ब्राइटनेस मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में कंपनी 8GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इस सेटअप में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और तीसरा कैमरा मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन को पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंद मिल सकती है।