
Moto G05 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो मोटो के फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग दी गई है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Moto G05 स्मार्टफोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस मॉडल का दाम 6,999 रुपये है। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन Plum Red और Forest Green में पेश किया गया है। दोनों ही कलर ऑप्शन के बैक पर वीगन लेदर फिनिश मिलता है। इस फोन की सेल 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर उपलब्ध होगी।
The all-new #MotoG05 🔥The official Best Entry Level Phone.
With segment’s brightest 6.67” 1000nits punch-hole Display with Gorilla® Glass 3 protection, it’s all about the flawless view.
Sale starts 13 Jan at ₹6,999 @Flipkart | https://t.co/azcEfy2uaW | leading stores#MastHai— Motorola India (@motorolaindia) January 7, 2025
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटोरोला के फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में आपको 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके अलावा, मोटोरोला का यह फोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर से लैस है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में आपको Portrait mode और Auto night vision मोड मिलते हैं। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ आपको 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक काम करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language