comscore

Lava Blaze Duo 5G फोन 2 डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, बजट में कीमत

Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है, जो कि डुअल डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 64MP कैमरा जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2024, 01:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze Duo 5G स्मार्टफोन फाइनली भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है, जो कि डुअल डिस्प्ले फीचर के साथ आया है। फोन के बैक पर 1.58 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB +6GB / 8GB + 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां

Lava Blaze Duo 5G Price in India, Availability

कंपनी के Lava Blaze Duo 5G फोन को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की बात करें, तो फोन की कीमत 17,999 रुपये है। इस फोन में Celestial Blue और Arctic White दो कलर ऑप्शन भी दिए गए हैंष। फोन की सेल 20 दिसंबर से Amazon India पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को HDFC बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका

Lava Blaze Duo 5G Specifications, Features

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, फोन में 1.58 इंच का AMOLED सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB +6GB / 8GB + 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलता है। वहीं, फोन कीस्टोरेज 128GB की है। यह फोन Android 14 के साथ आया है, जिसमें Android 16 का अपडेट भी जरूर मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ फोन में 2MP का सेकेंडरी डिस्प्ले LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 162.4 x 73.85 x 8.45mm और भार 186 ग्राम का है।