15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10 इस दिन भारत में होगा लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

IQOO Neo 10 भारत आने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लेकर Android 15 तक मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 08, 2025, 01:37 PM IST

iQOO Neo 10 (2)

iQOO Neo 10 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह निओ सीरीज का नया डिवाइस है, जिसमें बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम (Qualcomm) की पावरफुल चिप दी जाएगी। साथ ही, फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज और 50MP का कैमरा मिल सकता है। बता दें कि इस मोबाइल फोन से पहले आइक्यू निओ 10आर (iQOO Neo 10R) को भारतीय बाजार में उतारा गया था।

iQOO Neo 10 Launch Date

आइक्यू के सीईओ Nipun Marya ने ट्वीट कर बताया कि iQOO Neo 10 फोन को 26 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट मिलेगी, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

कलर ऑप्शन और डिजाइन

कंपनी के मुताबिक, आइक्यू निओ 10 को Titanium Chrome और Inferno Red कलर में पेश किया जाएगा। अब डिजाइन की बात करें, तो फोन का कैमरा बंप Square शेप का है, जिसमें दो कैमरा लेंस लगे हैं। इसके साथ लाइट रिंग भी दी गई है। डिवाइस राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन मिलते हैं, जबकि फ्रंट में पंच-होल कैमरा कटआउट दिया गया है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

लीक्स की मानें, तो iQOO Neo 10 स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड FunTouchOS 15 पर काम करेगा। इस डिवाइस में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज और रेजलूशन 1.5के है। पावर व स्मूथ वर्किंग के लिए हैंडसेट में वीवो की Q1 चिप दी जा सकती है।

जबरदस्त फोटो क्लिक करने के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 50MP का मेन सेंसर मिल सकता है। फ्रंट में 32MP का कैमरा दिए जाने की संभावना है। वहीं, यह फोन 7000 mAh बैटरी से लैस होगा।

TRENDING NOW

कितनी होगी कीमत

हाल ही में आई रिपोर्ट्स और लीक्स में कहा जा रहा है कि आइक्यू निओ 10 की कीमत 35 हजार के आसपास रखी जा सकती है। इस डिवाइस के आने से भारतीय बाजार में ओप्पो, रियलमी और शाओमी जैसी कंपनियों के हैंडसेट्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language