
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 01:47 PM (IST)
Pokemon GO
Pokemon GO में एक नया और प्यारा Pokemon शामिल हुआ है। जिसका नाम है Snom, यह छोटा सा सफेद कीड़े जैसा Pokemon “Cozy Companions” इवेंट के जरिए गेम में आया है। यह इवेंट 6 से 12 अगस्त तक चलेगा। Snom को आप आम तौर पर 5 किलोमीटर वाले अंड़ों से पा सकते हैं, लेकिन खास इवेंट के दौरान यह 7 किलोमीटर अंड़ो में भी मिलेगा। इललिए ज्यादा से ज्यादा पोकेस्टॉप्स घुमाएं और अंड़े उकट्ठा करें। और पढें: Pokemon GO हिंदी में लॉन्च, मिल रहा कई रिवॉर्ड पाने का मौका
अगर आप फ्री इवेंट टाइम्ड रिसर्च पूरी करते हैं, तो एक Snom आपको इनाम में मिलेगा। वहीं अगप आप $1.99 (करीब ₹165) में प्रीमियम टाइम्ड रिसर्च खरीदते हैं, तो दो अतिरिक्त Snom इनकाउंटर का मौका मिलेगा। यानी फ्री और पेड़ दोनों ऑप्शन में Snom मिल सकता है, बस ध्यान रखें कि रिसर्च 12 अगस्त से पहले पूरी हो जानी चाहिए।
सिर्फ Snom पाना ही काफी नहीं होगा, उसे फ्रॉसमॉथ में बदलने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होंगी। सबसे पहले, आपको 400 Snom कैंड़ी चाहिए होंगी। इसके अलावा, आपको उसी Snom के साथ 10 बडी हार्ट्स (Buddy Hearts) कमाने होंगे, जिसे आप इवॉल्व करना चाहते हैं और सबेस जरूरी बात इवॉल्यूशन सिर्फ रात के समय (Nighttime) ही हो सकेगा।
400 कैंडी पाना आसान नहीं होगा, इसलिए Snom को अपना बडी बनाएं (Buddy Hearts) और रोजाना उसके साथ वॉक करें। इससे आपको चलने पर कैंडी मिलेगी और हार्ट्स भी बढ़ेंगे। एक बार जब 10 हार्ट्स हो जाएं, तो भी उसे बडी (Buddy) बनाए रखें ताकि और कैंडी जमा होती रहे, ज्यादा अंडे हैच करें, Snom पाएं और धीरे-धीरे अपने छोटे वर्म को एक चमकदार फ्रॉसमॉथ में बदलें।