Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 11, 2024, 09:06 AM (IST)
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 11 January 2024: गेम डेवलपर गरेना ने आज यानी 11 जनवरी के रिडीम कोड रिलीज कर दिए हैं। इन कोड के जरिए आप कैरेक्टर, गोल्ड, क्रेट, आउटफिट, स्किन, वेपन और ग्लूवॉल जैसे आइटम फ्री पा सकते हैं, जिन्हें आमतौर पर खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स के ये कोड 12 से 18 अंक के होते हैं। इन्हें नंबर और अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। इन्हें रोजाना रिलीज किया जाता है। कंपनी का मानना है कि इससे गेम मजेदार बनता है और प्लेयर्स को प्रीमियम आइटम पाने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
नीचे आज यानी 11 जनवरी 2024 के रिडीम कोड की लिस्ट दी गई है, जिनके जरिए आप शानदार इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
FIURHYBGNVJIYTGF
FWVBGE4R5JTIYHUB
FYGVBSHJWIU834YF
FTGFV5RBNCJKI87Y
FSTWGFE3V4B5NTJK
FYIH8B7Y6VTGFSBW
FNEK4IR5U6YHBYNG
FMVKC98X7AVYGTEB
F34N5MTKTGR47YBT
FVGCVSBWNEJ4UY6T और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. रिवॉर्ड पाने के लिए फ्री फायर मैक्स की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाएं।
2. साइट में गूगल या फिर फेसबुक आईडी से लॉग-इन करें।
3. कोड कॉपी करें।
4. कॉपी कोड को साइट के रिडीम बॉक्स में पेस्ट करें।
5. रिडीम बटन पर क्लिक करें।
6. कोड रिडीम हो जाएगा और आपका रिवॉर्ड अपने आप आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
अगर आप फ्री फायर मैक्स का कोड रिडीम नहीं होता है, तो समझ जाएं कि कोड एक्सपायर हो गया है या फिर आपके रीजन का नहीं है।
गरेना द्वारा रिलीज किए गए रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं। यानी कि इन कोड को अलग-अलग रीजन के लिए जारी किया जाता है। ये कोड लिमिटेड समय के लिए वैलिड रहते हैं और समय पूरा होने के बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इन कोड को एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
फ्री फायर मैक्स में हाल ही में Dino Ring नाम के लक रॉयल को जोड़ा गया था, जो कि अभी भी चल रहा है। इस इवेंट में ग्रैंड प्राइज के तौर पर डाइनो आउटफिट दी जा रही है। हालांकि, इसके जरिए रिवॉर्ड्स जीतने के लिए आपको डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। आपको एक स्पिन के लिए 20 डायमंड और 10+1 स्पिन के लिए 200 डायमंड देने होंगे।