comscore

Free Fire MAX में मिल रही गन स्किन्स, पाने के लिए करना होगा यह काम

Free Fire MAX में एक नया इवेंट लाइव हो गया है। इसमें कई गन स्किन्स के साथ-साथ टोकन भी मिल रहे हैं। इन्हें पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2023, 01:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX नया लक रॉयल 3 नवंबर तक लाइव रहेगा।
  • इस इवेंट में प्लेयर्स को गन स्किन्स और टोकन मिल रहे हैं।
  • रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं, जिनके जरिए प्लेयर्स रिवॉर्ड के तौर पर ढेरों आइटम पा सकते हैं। अब एक नए लक रॉयल UMP x AWM Ring की गेम में एंट्री हो गई है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स 4 बेहतरीन कई गन स्किन्स पा सकते हैं। बाकी लक रॉयल की तरह इसमें भी गेमर्स को कुछ डायमंड खर्च करने होंगे। हालांकि, वे इन-गेम स्टोर से कॉस्मेटिक आइटम खरीदने में खर्च होने वाले डायमंड की संख्या से बहुत कम है। आइये, इस इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire MAX UMP x AWM Ring Event

फ्री फायर मैक्स के इस लक रॉयल को गेम में 21 अक्टूबर को लाइव कर दिया गया था। यह गेम में 3 नवंबर, 2023 तक लाइव रहेगा। इसका मतलब है कि इस इवेंट के जरिए लिजेंड्री गन स्किन्स पाने के लिए प्लेयर्स के पास काफी समय है। इस इवेंट में प्लेयर्स को UMP – Tiger Papercut और AWM – Mossy Vinehorn स्किन समेत कई आइटम मिल रहे हैं। साथ ही, यूनिवर्सल रिंग टोकन भी दिए जा रहे हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

इन्हें पाने के लिए स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड की जरूरत होगी। एक स्पिन की कीमत 20 डायमंड है और 10+1 स्पिन सेट की कीमत 200 डायमंड है। इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड की लिस्ट नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

रिवॉर्ड लिस्ट

  • 1x यूनिवर्सल रिंग टोकन यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 2x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 3x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 5x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • 10x यूनिवर्सल रिंग टोकन
  • UMP – Tiger Papercut स्किन
  • UMP – Gatos Papercut स्किन
  • AWM – Mossy Vinehorn स्किन
  • AWM – Iron Etherhorn स्किन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लक रॉयल है। इस कारण इस बात की कोई गांरटी नहीं है कि कितने और किस स्पिन पर क्या रिवॉर्ड मिलेगा। हर स्पिन पर एक रेंडम आइटम रिवॉर्ड में दिया जाएगा। एक बार आइटम मिल जाने पर वह दूसरे स्पिन में दोबार नहीं दिया जाएगा।

इवेंट से रिवॉर्ड पाने का तरीका

  • रिवॉर्ड पाने के लिए सबसे पहले डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करें।
  • उसके बाद होम पेज पर आ रहे लक रॉयल आइकन पर क्लिक कर दें।
  • अब UMP vs AWM रिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्पिन करें और रिवॉर्ड पा लें।