Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 10, 2024, 11:40 AM (IST)
Free Fire MAX में इस समय कई इवेंट चल रहे हैं। इन इवेंट्स में गेमर्स को एक से एक अच्छे कॉस्मेटिक आइटम पाने का मौका मिल रहा है। प्लेयर्स इस समय Pushpa 2 थीम वाले भी कई आइटम्स पा सकते हैं, जिसमें ट्रक स्किन, इमोट और वॉयस पैक आदि शामिल है। इन सभी आइटम्स को पाने के लिए प्लेयर्स को विभिन्न इवेंट में शामिल होना होगा। कुछ इवेंट में डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे तो वहीं, कई इवेंट में टास्क पूरा करना होगा। आइये, इन सभी इवेंट और उनमें मिल रहे पुष्पा थीम वाले आइटम की पूरी डिटेल दी गई है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
प्लेयर्स के लिए एक फेडेड व्हील गेम में लाइव हुआ है। इसमें प्लेयर्स को Pushpa थीम वाला Hargiz Jhukega nhi emote पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इवेंट में और भी कई आइटम रिवॉर्ड के तौर पर दिए जा रहे हैं। गेमर्स को स्पिन करना होगा और स्पिन करने पर उन्हें ये आइटम रिवॉर्ड में मिलेंगे। यह इवेंट अगले 15 दिन तक गेम में लाइव रहेगा। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज
Pushpa 2 Ring एक लक रॉयल है। इसमें गेमर्स को Pushpa Raj Bundle और Gloo Wall- Fire Hai Main स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स को पहले स्पिन करने Universal Ring token कलेक्ट करने होंगे। उसके बाद एक निश्चित संख्या में टोकन कलेक्ट करके गेमर्स उन्हें एक्सचेंज कर सकते हैं। एक्सचेंज करने पर पुष्पा थीम वाले आइटम दिए जा रहे हैं। यह इवेंट अगे 24 दिन और 16 घंटे के लिए लाइव रहेगा। और पढें: Free Fire Max में शानदार Target Practice इमोट मिल रहा फ्री, ऐसे करें अनलॉक
फ्री फायर मैक्स में यह भी एक फेडेड व्हील इवेंट है। गेमर्स स्पिन करके रिवॉर्ड के तौर पर सीधा Pushpa 2 Voice Pack पा सकते हैं। इवेंट में गेमर्स को और भी कई आइटम मिल रहे हैं।
ऊपर बताए गए इवेंट्स के अलावा गेमर्स कुछ टास्क करने भी पुष्पा थीम वाले कई आइटम पा सकते हैं। इवेंट्स सेक्शन में एक नया Pushpa टैब मिल रहा है। यहां पर विभिन्न तरीके से आइटम पा सकते हैं। Pushpa’s Adventure के तहत Pushpa Axe और Pushpa Truck skin मिल रही है।
Pushpa Axe को अनलॉक करने के लिए गेमर्स को अपने तीन दोस्तों को इनवाइट करना होगा। इसके लिए वे उन्हें इनविटेशन कोड शेयर कर सकते हैं।
Pushpa Truck Skin को अनलॉक करने के लिए विभिन्न टास्क करने होंगे, जिसमें 2 दिन इवेंट पेज पर आना, 5 BR/CS Rank खेलना, हेडशॉट से 5 दुश्मन मार गिराना और BR/CS Rank मैच में तीन बार Booyah हासिल करना शामिल है।
Free Fire MAX में Pushpa टैब में ही एक और Pushpa’s Music इवेंट चल रहा है। इसमें गेमर्स को सिर्फ लॉग इन करने पर Pushpa 2- The Ruke म्यूजिक रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है। इसके लिए गेमर्स को 4 दिन लॉग इन करना होगा। गेमर्स और भी कई आइटम्स पा सकते हैं।