
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 22, 2025, 04:47 PM (IST)
Free Fire Max OB49 Update: फ्री फायर मैक्स गेम का नया वर्जन OB49 लाइव हो गया है। इसे सभी प्लेयर्स Google Play Store से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हर बार गेम डेवलपर कंपनी नए अपडेट के साथ गेम में काफी कुछ बदलाव करती है। इसी के साथ गेम का मौजूदा स्टोर भी अपडेट हो गया है। यदि आप गेम में हमेशा ही लेटेस्ट आइटम्स इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको गेम के OB49 अपडेट के बाद गेम में शामिल हुए नए ग्रेनेड की जानकारी देने जा रहे हैं। यहां देखें गेम में शामिल हुई 3 नई ग्रेनेड स्किन की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max बैटल रॉयल गेम में दुश्मन को मारने के अलावा खुद का बचाव भी करना पड़ता है। Grenade गेम का एक ऐसा इन-गेम आइटम है, जिसके जरिए आप न केवल खुद का बचाव दुश्मनों से कर सकते हैं बल्कि एक बार में पूरे के पूरे दुश्मन के ग्रुप को भी ग्रेनेड की मदद से खत्म कर सकते हैं। अगर आप गेम में शामिल हुई नई ग्रेनेड स्किन को पाना चाहते हैं, तो यहां देखें उनकी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Explosion Academy Grenade स्किन को फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर में एड किया गया है। इस स्किन की कीमत 299 डायमंड्स है। इस ग्रेनेड के नाम की तरह ही आपको इसमें स्किन देखने को मिलेगी। जैसे ही आप इस ग्रेनेड को अपने दुश्मनों पर फेकेंगे, तो धुएं के रूप में कुछ पेपर्स दिखाई देंगे। इन पेपर्स पर 100 मार्क्स देखने के साथ-साथ सही, गलत, गुना व भाग के सिम्बल भी देखने को मिलते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Screaming Chicky Grenade स्किन को गेम में आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह एक अंडे जैसा देखने वाला ग्रेनेड है, जिसे आप अपने दुश्मन की ओर फेकेंगे, तो अंडा फूटते मुर्गी के बच्चे को मुंडी देखने को मिलती है।
Incarnation Grenade ग्रेनेड स्किन की बात करें, तो इसे आप गेम में 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह एक समान्य ग्रेनेड के आकार का ही ग्रेनेड है, जो कि फेकेंने पर कुछ फ्लैश की आकृति दिखाता है।