Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 22, 2025, 09:06 AM (IST)
Free Fire Max OB49 अपडेट आने के बाद गेम में शानदार MP40 Ring इवेंट लाइव हो गया है, जिसमें एक्सक्लूसिव वेपन स्किन मेन रिवॉर्ड के रूप में दी जा रही हैं। इसके साथ टॉप वेपन टोकन भी क्लेम करने का मौका मिल रहा है। आपको बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाला प्राइज आपके लक पर निर्भर करेगा और एक बार जीते गए रिवॉर्ड को दोबारा क्लेम नहीं किया जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स में एक्टिव MP40 Ring इवेंट गेमर्स के लिए अगले 20 दिन तक एक्टिव रहेगा। इस दौरान Flashing Spade और Royale Flush वेपन स्किन के साथ Top Weapon Token को मुफ्त में हासिल किया जा सकता है। इन आइटम के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
इस इवेंट में स्पिन करने के लिए गेमर्स को डायमंड का इस्तेमाल करना होगा। इसमें एक बार स्पिन करने के लिए 20 डायमंड खर्च करने होंगे। वहीं, 10+1 स्पिन के लिए 200 डायमंड का उपयोग करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए यहां बता दें कि लक रॉयल इवेंट में एक बार पाए गए रिवॉर्ड को दूसरी बार नहीं पाया जा सकेगा। हर बार स्पिन करने पर डायमंड की संख्या बढ़ जाएगी।