Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2024, 10:30 AM (IST)
Free Fire MAX में प्लेयर्स को Moco कैरेक्टर पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स Newbie Lights Banner, 5000 गोल्ड कोइन्स और Poclet Market Play Card जैसे आइटम फ्री में बिना डायमंड खर्च किए पा सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Newbie Mission लाइव हो गया है। इसमें गेमर्स को कुछ मिशन पूरा करने पर अलग-अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने का पूरा तरीका नीचे बताया गया है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधे Diamond में मिल रहा Moon Flip इमोट, अभी करें क्लेम
Free Fire MAX में Newbie Missions अगले 14 दिनों के लिए गेम में लाइव है। इसमें गेमर्स को डेली प्राइड मिल रहे हैं। साथ ही, दो मिशन पूरा करने पर बोनस रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है। गेमर्स हर रोज एक-एक मिशन पूरा करके भी आइटम पा सकते हैं। ध्यान रखें कि ये मिशन केवल उन प्लेयर्स के लिए हैं, जो गेम में लेवल 12 से पहले हैं। हर दिन मिशन की लिस्ट बदल जाती है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today: 28 नवंबर के कोड जारी, फ्री में Unlock करें Characters समेत बहुत कुछ आज