comscore

Free Fire MAX में आज फ्री मिल रहा Moco कैरेक्टर, ऐसे पाएं

Free Fire MAX में प्लेयर्स को आज Moco कैरेक्टर पाने का मौका मिल रहा है। गेमर्स आसानी से कुछ मिशन पूरा करके यह रिवॉर्ड पा सकते हैं। इसके लिए डायमंड खर्च नहीं करने होंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2024, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX में प्लेयर्स को Moco कैरेक्टर पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, गेमर्स Newbie Lights Banner, 5000 गोल्ड कोइन्स और Poclet Market Play Card जैसे आइटम फ्री में बिना डायमंड खर्च किए पा सकते हैं। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में Newbie Mission लाइव हो गया है। इसमें गेमर्स को कुछ मिशन पूरा करने पर अलग-अलग रिवॉर्ड मिलेंगे। रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने का पूरा तरीका नीचे बताया गया है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Free Fire MAX Newbie Missions

Free Fire MAX में Newbie Missions अगले 14 दिनों के लिए गेम में लाइव है। इसमें गेमर्स को डेली प्राइड मिल रहे हैं। साथ ही, दो मिशन पूरा करने पर बोनस रिवॉर्ड भी दिया जा रहा है। गेमर्स हर रोज एक-एक मिशन पूरा करके भी आइटम पा सकते हैं। ध्यान रखें कि ये मिशन केवल उन प्लेयर्स के लिए हैं, जो गेम में लेवल 12 से पहले हैं। हर दिन मिशन की लिस्ट बदल जाती है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Day 1 Mission and Reward

  • प्लेयर्स को आज 3 मिशन पूरा करने पर Moco कैरेक्टर मिल रहा है।
  • किसी भी मोड में दो मैच खेलने पर Mewbie Honor दिया जाएगा।
  • मेन कैरेक्टर का एक बार लुक बदलने वाले को Newbie Light Banner मिलेगा।
  • अपने गेम अकाउंट को सोशल मीडिया अकाउंट से बाइंड करने पर 500 गोल्ड कोइन्स मिलेंगे।
  • लेवल 4 पर पहुंचकर गेमर्स Pocket Market Play Card पा सकते हैं।

कैसे करें रिवॉर्ड के लिए क्लेम?

  • रिवॉर्ड के लिए क्लेम करने के गेमर्स को अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • अब लॉग इन करें। लॉबी में आपको लेफ्ट साइड में नीचे की तरफ ऑरेंज कलर का आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको Newbie Mission टैब में राइट साइड में सभी रिवॉर्ड और इवेंट की लिस्ट दिख जाएगी।
  • आप मिशन पूरा करते जाएं और रिवॉर्ड के सामने दिए गए क्लेम बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर दिन अलग मिशन और विभिन्न रिवॉर्ड की लिस्ट आएगी। यानी एक दिन के मिशन को पूरा करने और उन रिवॉर्ड को पाने के लिए गेमर्स के पास एक दिन यानी 24 घंटे का समय होगा। गेमर्स को यह मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका