comscore

Free Fire Max में आधे डायमंड्स में पाएं Blazing Heart Head, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन एड हो गया है। आज इस सेक्शन से आप Blazing Heart (Head) और Shimmy Emote जैसे आइटम्स को आधी कीमत में पा सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2025, 04:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Blazing Heart Head मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special सेक्शन से आप हाफ रेट में पा सकते हैं। इस हेड के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर को पूरा लुक बदल सकते हैं। यह देखने में काफी खौफनाक लुक देता है। इसके अलावा, डेली स्पेशल सेक्शन से आप Shimmy Emote और Wilderness Hunter Bundle जैसे आइटम्स भी आप आज क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max के Daily Special सेक्शन की बात करें, तो यह गेम का सच में एक स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन में डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

Daily Special Rewards

1. Blazing Heart (Head) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंडस में आज पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

2. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Wilderness Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Shimmy Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Parang Frost Edge Axe की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि 149 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

Daily Special कैसे ढूंढे?

  • Daily Special ढंढने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  • यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
  • इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। इन्हें पाने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होगा। उन्हें इस्तेमाल करके आप हाफ रेट में ये आइटम्स पा सकेंगे।