Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 20, 2023, 02:22 PM (IST)
Free Fire MAX में कई कॉस्मेटिक आइटम मिलते हैं। कैरेक्टर, पेट्स और इमोट जैसे कई आइटम गेम जीतने में प्लेयर्स की मदद करते हैं। इन-गेम स्टोर से इन्हें खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, फ्री फायर मैक्स में आने वाले इवेंट में से भी रिवॉर्ड के तौर पर इमोट पा सकते हैं। रिडीम कोड में भी रिवॉर्ड के तौर पर कई बार इमोट मिल जाते हैं। आज हम यहां गेम के पांच बेस्ट इमोट बताने वाले हैं, जिन्हें अक्टूबर, 2023 में डायमंड खर्च कर खरीदना चाहिए। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
वन-फिंगर पुशअप इमोट फ्री फायर मैक्स में एक और अच्छा इमोट है। यह इन-गेम स्टोर से पा सकते हैं। इसका यूज करने पर आपका कैरेक्टर दाहिने हाथ की उंगली से पुशअप करने लगेगा। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
बूयाह इमोट को भी डायमंड से खरीदना प्लेयर के लिए फायदे का सौदा बन सकता है। इसमें एक अनोखा एनिमेटेड इफेक्ट मिलता है, जो ‘बूयाह!’ दिखाता है। जब आप खुशी में अपनी मुट्ठी उठाते हैं तो यह आपके कैरेक्टर के ऊपर होता है। यह सबसे आकर्षक इमोट में से एक है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
मून फ्लिप फ्री फायर मैक्स के सबसे आकर्षक इमोट्स में से एक है। इसका यूज करने पर कैरेक्टर कुशलतापूर्वक फ्लिप करता है। यह कई एग्रेसिव प्लेयर्स द्वारा सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इमोट में से एक है। इसका यूज दोस्तों के साथ लॉबी में अपने ऊर्जावान इन-गेम व्यक्तित्व को दिखाने के लिए किया जा सकता है।
वेट ट्रेनिंग कई एग्रेसिव लोगों के बीच सबसे अधिक मांग वाले इमोट में से एक है। इसका यूज करने पर आपका कैरेक्टर एक जलती हुई जिम बार के साथ वेट ट्रेनिंग प्रैक्टिस करेगा। आप इस इमोट को इन-गेम स्टोर के माध्यम से खरीद सकते हैं।
द माइंड इट इमोट Free Fire MAX में आने वाले सबसे बेहतरीन कॉस्मेटिक आइटम में से एक है। अगर आपको अपनी टीम का सबसे अच्छा सदस्य बनना है तो इस इमोट का यूज करें। यह आपके कैरेक्टर को एक ऐसे स्टाइल का धूप का चश्मा पहनता है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।