comscore

FAU-G Pre-Registrations: इंतजार हुआ खत्म Play Store पर आ गया देसी गेम, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

FAU-G Pre-Registrations: लंबे इंतजार के बाद फाइनली FAU-G गेम की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Play store पर लाइव कर दिया गया है।

Published By: Manisha | Published: Sep 05, 2024, 05:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

FAU-G Pre-Registrations: भारत में बैन हो चुके Pub-G गेम का देसी वर्जन FAU-G फाइनली प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लाइव हो गया है। इस गेम को Android यूजर्स के लिए Google Play Store पर लिस्ट कर दिया गया है। इच्छुक प्लेयर्स इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह भारती का देसी 5v5 मल्टीप्लेयर शूटर मोबाइल गेम है, जिसका ऐलान काफी समय पहले किया जा चुका था। हालांकि, गेम डेवलपर कंपनी Nazara ने इसे ऑफिशियली पिछले साल अनाउंस किया था। अब-जाकर इस गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। यहां जानें डिटेल्स।

FAU-G Domination ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर गेम का लेटेस्ट टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडियो में फौजी-गेम का फर्स्ट लुक देखने को मिला। साथ ही वीडियो में इन-गेम एक्शन, वेपन्स, मैप्स, कैरेक्टर्स आदि की पहली झलक देखने को मिली है।

How to Pre-Register for FAU-G Domination

Android यूजर्स के लिए FAU-G Domination गेम Google Play Store पर आ गया है। जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर पर इस गेम का नाम सर्च करेंगे, तो आपको गेम Install के लिए लिस्ट दिखेगा। इंस्टॉल पर क्लिक करते ही गेम प्री-रजिस्ट्रेशन दिखाई देगा। फिलहाल, यह गेम सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आया है। उम्मीद की जा सकती है कि iOS यूजर्स को भी इसका प्री-रजिस्ट्रेशन जल्द मिलेगा।

प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले प्लेयर्स को गेम में बोनस के तौर पर Beast Collection पाने का मौका मिल रहा है। इसमें 6 इन-गेम एक्सेसरीज भी शामिल होंगी, जिसमें फ्रेम, बैनर, अवतार, स्टीकर, स्प्रे और चार्म आदि शामिल होंगे। इस गेम का डाउनलोड साइज 1GB का रहेगा।