
Battlefield 6 का Siege of Cairo मैप खिलाड़ियों को एक अनोखा एक्सपीरियंस देता है, जहां लड़ाई सिर्फ जमीन पर नहीं बल्कि छतों और पुलों पर भी होती है। इस मैप में Sector B की छतें और Sector E का ब्रिज बेहत खास हैं, जहां पहुंचकर खिलाड़ी दुश्मनों पर आसानी से हावी हो सकते हैं। लेकिन इन जगहों तक पहुंचना आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए सही पार्कौर स्किल और थोड़ी चालाकी चाहिए। अगर आप ऊंचाई से पूरे मैप पर नजर रखना चाहते हैं और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं।
Sector B की छतों पर चढ़ाई की शुरुआत “रेड गार्डन” से होती है। यह जगह आसानी से पहचानी जा सकती है क्योंकि यहां लाल कलर के हिबिस्कस जैसे फूल और एक बैठने की कुर्सी होती है। खिलाड़ी को सबसे पहले इस गार्डन तक पहुंचना जरूरी है।
गार्डन में मौजूद कुर्सी के पास एक उठा हुआ हिस्सा होता है। खिलाड़ी इस हिस्से का सहारा लेकर बीच में बनी छोटी छत (wooden housing) पर चढ़ सकते हैं। यह पहला आसान कदम है, जिससे ऊपर जाने का रास्ता खुल जाता है।
इसके बाद खिलाड़ियों को उत्तर दिशा में मुंह करके सामने की खिड़कियों की चौखट (windowsills) पर छलांग लगानी होती है। यहां बार-बार जंप बटन दबाने से कैरेक्टर ग्लाइडिंग जैसी मूवमेंट करता है, जिससे और ऊंचाई हासिल की जा सकती है। यह ट्रिक चढ़ाई में काफी मदद करती है।
अब शुरुआती छत से खिलाड़ियों को दक्षिण किनारे पर मौजूद रेडियो डिश और ऐंटेना पर चढ़ना होता है। वहां से पूर्व दिशा में छलांग लगाकर अगली बड़ी छत तक पहुंचना पड़ता है। इस स्टेप में टाइमिंग और सही दिशा बहुत जरूरी होती है।
एक बार जब खिलाड़ी इस ऊपरी छत पर पहुच जाते हैं तो वे आसानी से आसपास की जुड़ी हुई छतों की ओर जा सकते हैं। यहां से पूरा एरिया साफ दिखता है, दुश्मनों की मूवमेंट पकड़ना आसान हो जाता है और खिलाड़ी बीकन तैनात करने या स्नाइपिंग जैसी स्ट्रेटेजी भी बना सकते हैं।
Cairo मैप के Sector E ब्रिज तक पहुंचने के लिए सबसे पहले खिलाड़ियों को टूटे हुए टैंक से शुरुआत करनी होगी। यह टैंक एक जर्जर इमारत के पास होता है। खिलाड़ियों को टैंक की नोजल (लंबी पाइप जैसी तोप) पर चढ़ना होगा और वहां से दक्षिण दिशा में मौजूद सीधी खड़ी दीवार की ओर छलांग लगानी होगी। यह पहला कदम सही करने पर ही आगे की चढ़ाई आसान बनती है।
इसके बाद खिलाड़ियों को टूटे-फूटे मलबे और टुटी हुई दीवारों के किनारे चलते हुए दाईं ओर बढ़ना होता है। इस रास्ते पर चलते हुए वे एक ऐसी छत तक पहुंचेंगे, जहां ब्लू मेटल की चादरें (blue metal sheets) बिछी होती हैं। यह हिस्सा थोड़ा असंतुलन होता है, इसलिए छलांग सोच-समझकर लगानी जरूरी है।
अब खिलाड़ियों को लकड़ी की तख्तियों का इस्तेमाल करते हुए पानी की बड़ी टंकी पर चढ़ना होता है। यहां से दौड़ लगाकर और सही टाइमिंग के साथ ग्लाइड करते हुए अगले बिल्डिंग तक पहुंचना होता है। अगर खिलाड़ी हाथ में चाकू रखते हैं तो उनकी स्पीड बढ़ जाती है, जिससे यह लंबी छलांग और भी आसानी से पूरी हो जाती है।
जब खिलाड़ी अगली छत पर पहुंच जाते हैं तो उन्हें वहां मौजूद ऐंटेना पर चढ़ना होता है। इसके बाद छलांग लगाकर सफेद कलर की इमारत की ओर जाना होता है। इस इमारत के किनारे (ledge) का सहारा लेकर खिलाड़ी एक लंबी मशीन जैसी चीज पर पहुंच सकते हैं। इस स्टेप थोड़ी सावधानी और सही मूवमेंट चाहिए होता है।
आखिर में खिलाड़ियों को छत पर मौजूद AC यूनिट और ऐंटेना से छलांग लगाकर ग्लाइड करना होता है। यह ग्लाइड उन्हें सीधे ब्रिज पर ले जाती है। एक बार ब्रिज पर पहुंचने के बाद खिलाड़ी पूरे मैप को ऊपर से देख सकते हैं और दुश्मनों पर आसानी से हावी हो सकते हैं। यह जगह स्नाइपिंग और स्ट्रेटेजिक नजरिए से बहुत फायदेमंद साबित होती है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language