Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 30, 2023, 05:38 PM (IST)
OTT पर यह हफ्ता काफी कुछ नया लेकर आने वाला है। इस हफ्ते अरशद वारसी की मच-अवेटेड वेब सीरीज ‘Asur’ का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। बता दें, इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में स्ट्रीम हुआ था। अब यह सीरीज नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। इसके अलावा, Netflix पर हंसल मेहता की रियल लाइफ बेस्ड फिल्म ‘Scoop’ भी इस हफ्ते स्ट्रीम होने वाली है। और पढें: ये 8 नई फिल्में और शो, जनवरी में OTT पर होंगे स्ट्रीम
इस हफ्ते JioCinema ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर Netflix तक पर काफी कुछ नया स्ट्रीम होने जा रहा है। अगर आप सिनेमाहॉल से ज्यादा ओटीटी पर नए कॉन्टेंट देखने के दीवाने हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाले नए कॉन्टेंट की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। और पढें: OTT पर अक्टूबर में होगा धमाल, काफी कुछ नया होगा स्ट्रीम
ASUR का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था। वहीं, अब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद मेकर्स फाइनली इस सीरीज का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। ASUR 2 वेब सीरीज इस साल JioCinema पर 1 जून को स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में अरशद वारसी, बरुन सोबती, अमेय वाघ और रिद्धि डोगरा जैसे स्टारकास्ट शामिल है।
SCOOP नेटफ्लिक्स की अगली सीरीज है। इस सीरीज को मशहूर डायरेक्टर हंसल मेहता बना रहे हैं। बता दें, इससे पहले हंसल मेहता ‘Scam 1992’ सीरीज बना चुके हैं। स्कैम 1992 की तरह ‘स्कूप’ भी रियल लाइफ बेस्ड स्टोरी है। यह सीरीज Netflix पर 2 जून 2023 को स्ट्रीम होगी। सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जिसमें एक ऐसी पत्रकार की कहानी दिखाई गई है जो किन्हीं कारणों से जेल चली जाती है।
Disney+ Hotstar ने हाल ही में अपनी अगली सस्पेंस-थ्रिलर सीरीज ‘School of Lies’ की अनाउंसमेंट की थी। यह सीरीज 2 जून को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस शो की कहानी 12 साल के एक ऐसे लड़के पर बेस्ड है, जो अपने बोर्डिंग स्कूल से अचानक गायब हो जाता है। शो में निम्रत कौर मेन लीड निभा रही हैं।
विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति स्टारर Mumbaikar फिल्म 2 जून को JioCinema पर स्ट्रीम होगी। यह एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं।