Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 28, 2023, 08:46 PM (IST)
Kodak Special Edition SE सीरीज के टीवी की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो यह सीरीज भारत में 1 मई को लॉन्च होगी। इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज मॉडल शामिल होंगे, जिसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच स्क्रीन साइज मौजूद होंगे। खास बात यह है कि इन सभी टीवी की सेल Amazon Great Summer Sale के दौरान उपलब्ध होगी। ई-कॉमर्स साइट ने आज इस सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह सेल 4 मई से शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं नए टीवी और सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स की डिटेल्स। और पढें: Amazon Blockbuster TV Fest Sale: 40,000 से कम में मिल रहे 65 इंच स्क्रीन वाले Smart TVs, खरीदने के लिए मची लूट
Mysmartprice की लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में Kodak Special Edition SE सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले तीनों टीवी की डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी 1 मई तो इस सीरीज के तहत 3 स्क्रीन साइज के टीवी लॉन्च करेगी। इसमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच डिस्प्ले साइज शामिल होंगे। इसके अलावा, कीमतों की भी डिटेल्स रिपोर्ट्स में देखने को मिली। कंपनी का 24 इंच मॉडल महज 6,999 रुपये में पेश किया जाएगा। वहीं, 32 इंच और 40 इंच मॉडल की कीमतों पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है। और पढें: Kodak MotionX QLED टीवी 75 इंच तक के स्क्रीन साइज के साथ लॉन्च, कीमत 31999 रुपये से शरू
रिपोर्ट की मानें, तो इन तीनों टीवी की सेल Amazon Great Summer Sale के दौरान शुरू होगी। यह सेल 4 मई दोपहर 12 बजे से लाइव हो जाएगी। अमेजन पर इस सेल को डेडिकेटेड एक माइक्रोसाइट लाइव की गई है, जिसमें सेल में मिलने वाले डील्स व ऑफर्स की जानकारी लिस्ट है। टीवी सेक्शन में एक सेक्शन #NayaTVAmazonseKharido के रूप में देखा गया है। इससे प्रतीत होता है कि कुछ नए टीवी की सेल अमेजन ग्रेट समर सेल के दौरान उपलब्ध होगी, जिसमें Kodak कंपनी के नए टीवी भी शामिल हो सकते हैं। और पढें: Kodak Matrix सीरीज में 43, 50, 55 और 65 इंच के धाकड़ Smart TVs लॉन्च, कीमत 16,999 रुपये से शुरू
रिपोर्ट में टीवी के कुछ फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है। 24 इंच और 32 इंच वेरिएंट HD डिस्प्ले के साथ दस्तक दे सकते हैं, जबकि 40 इंच वेरिएंट में FHD डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, 24 इंच मॉडल में कंपनी 20W स्पीकर सेटअप देगी, वहीं 32 व 40 इंच मॉडल में 30W स्पीकर दिया जाएगा। इन टीवी में 512MB RAM और 4GB स्टोरेज मिल सकता है। इनमें YouTube, Prime Video, Sony Liv, Zee5 जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल दिए जा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, HDMi पोर्ट, यूएसबी पोर्ट आदि फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया इस साल Amazon Great Summer सेल 4 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हमेशा की तरह Amazon Prime सदस्यों को इस सेल का एक्सेस एक दिन पहले ही मिल जाएगा। इस दौरान प्राइम सदस्य सेल के सभी ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे। वहीं, सभी ग्राहकों के लिए यह सेल 4 मई दोपहर 12 बजे लाइव होगी।