comscore

Vivo Y36 और Vivo Y02t फोन हुए सस्ते, जानें नई कीमत और फीचर

Vivo के Vivo Y36 4G और Vivo Y02t की कीमत में कम हुई है। दोनों डिवाइस को अब सस्ते में खरीदा जा सकता है। इन दोनों मोबाइल फोन को कुछ महीने पहले बाजार में उतारा गया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 01, 2023, 12:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vivo Y36 4G और Vivo Y02t की कीमत कम हुई है।
  • दोनों डिवाइस को सस्ते में खरीदा जा सकता है।
  • वीवो वाय 36 और वाय 02टी में 5000mAh बैटरी जैसे शानदार फीचर मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vivo ने Y-सीरीज के दो शानदार स्मार्टफोन Vivo Y36 4G और Vivo Y02t की कीमत में कटौती की है। अब इन दोनों डिवाइस को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इन दोनों मोबाइल फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए शानदार कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि वीवो ने वीवो वाय 36 4जी और वीवो वाय02 टी को कुछ महीने पहले मिड-सेगमेंट में शाओमी, ओप्पो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में उतारा था। news और पढें: 50MP सेल्फी कैमरा, 6000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग वाले Vivo V50 5G पर ऑफर्स की बारिश, Amazon का जंबो Offer

Vivo Y36 और Vivo Y02t की नई कीमत

वीवो के मुताबिक, Vivo Y36 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की गई है। अब यह मोबाइल 16,999 रुपये की बजाय 15,999 रुपये में मिलेगा। अब दूसरे डिवाइस Vivo Y02t की बात करें, तो इसकी कीमत 500 रुपये तक कम हुई है। अब इस फोन को 9,999 की जगह 9,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों हैंडसेट की नई कीमतें ऑफिशियल वेबसाइट और शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर लाइव हो गई हैं। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

मिलेंगे ये ऑफर

Vivo Y36 और Vivo Y02t की खरीद पर ICICI, SBI Card, IDFC First और Federal बैंक की ओर से 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर और V-Shield Protection प्लान जैसे बेनेफिट्स भी दिए जाएंगे।

Vivo Y36 4G के फीचर

Vivo Y36 4G स्मार्टफोन Android 13 बेस्ड FuntouchOS 13 पर काम करता है। इस फोन में 6.64 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 2388 x 1080 पिक्सल है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 680 प्रोसेसर, 8GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटो खींचने के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

इस हैंडसेट की बैटरी 5,000mAh की है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, GLONASS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

ऐसे हैं Vivo Y02t के स्पेसिफिकेशन

वीवो वाय 02टी में 6.51 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इस मोबाइल फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB वर्चुअल RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।

वीवो का यह हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। साथ ही, स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस और GLONASS जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।