comscore

दुनिया के सबसे पतले 5G फोन की सेल आज से शुरू, कीमत महज 19999 रुपये

Tecno Pova slim 5G फोन की सेल भारत में आज से शुरू हो रही है। यह दुनिया का सबसे पहले फोन है। यहां जानें फोन की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 08, 2025, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। कंपनी ने इस पिछले हफ्ते मार्केट में लॉन्च किया था, जिसको लेकर दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह फोन 5.95mm पतला है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.78 इंच का .5K 3D curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,160mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और सेल से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Tecno ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला फोन, बजट में है कीमत

Tecno Pova Slim 5G Price in India and Sale

कंपनी के Tecno Pova Slim 5G फोन की सेल भारत में आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो रही है। कीमत की बात करें, तो फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में Cool Black, Sky Blue और Slim White कलर ऑप्शन मिलते हैं। news और पढें: Upcoming Smartphone in September 2025: iPhone 17 से लेकर Samsung Galaxy S25 FE तक, सितंबर में दस्तक देंगे ये फोन

Tecno Pova Slim 5G Features, Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Tecno Pova Slim 5G फोन में 6.78 इंच का 1.5K 3D curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही डिस्प्ले में 4500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Tecno Pova Slim 5G की लॉन्च डेट अनाउंस, Flipkart से होगी फोन की बिक्री

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5160mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

Tecno Pova Slim 5G की कीमत क्या है?

टेक्नो पोवा स्लिम 5जी की कीमत 19,999 रुपये है, जिसमें फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल आता है।

Tecno Pova Slim 5G की सेल कब शुरू होगी

टेक्नो पोवा स्लिम 5जी की सेल आज 8 सितंबर से भारत में शुरू हो रही है, जिसके फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।