Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2023, 08:45 AM (IST)
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन की आज भारत में पहली सेल है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। यह Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी और आज से यह सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Wireless Charging Phones: वायरलेस चार्जिंग वाले फोन हुए सस्ते, बिना केबल के हो जाएंगे चार्ज
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन की सेल आज यानी 30 मई, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल में फोन खरीदते समय पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये का ऑफ मिलेगा। और पढें: 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 40 5G को केवल 1,331 रुपये देकर लाएं घर, यहां मिल रही गजब डील
बता दें कि स्मार्टफोन Eclipse Black, Nebula Green और Lunar Black कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.55 इंच की Full HD+ स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। फोन इस सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें 144Hz 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। फोन प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश और मेटल फ्रैम के साथ आया है।
फोन दुनिया का सबसे स्लिम IP68 रेटेड 5G स्मार्टफोन है। फोन में नया HyperCrystal graphite कूलिंग सिस्टम मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और माइक्रो विजन के साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का दिया गया है।
स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 8020 प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। स्मार्टफोन 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह 68W टर्बोपावर के साथ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है। फोन इस सगमेंट में 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला पहला फोन है। स्मार्टफोन Android 13 पर रन करता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में और भी कई फीचर्स मिलते हैं।