19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G35 5G फोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और मिलने वाले ऑफर

Moto G35 5G की सेल आज से Flipkart पर शुरू होने वाली है। इस फोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 10 हजार से कम है और इसे पिछले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 16, 2024, 08:30 AM IST

Moto G35 5G

Moto G35 5G की आज यानी 16 दिसंबर, 2024 को पहली सेल है। यह सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस दौरान फोन पर सस्ती ईएमआई से लेकर कैशबैक तक मिलेगा। मुख्य फीचर्स पर नजर डालें, तो मोबाइल फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। बता दें कि स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था।

फोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर

मोटो जी 35 5जी की कीमत 9,999 रुपये है। इस पर Axis बैंक की तरफ से 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा है। फोन पर 620 रुपये पर मंथ की EMI मिलेगी। आज दोपहर 12 बजे से इस डिवाइस को खरीदा जा सकेगा।

Moto G35 5G के स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto G35 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz, पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल फोन में Unisoc T760 चिपसेट और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 3 लगा है। यह Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटो क्लिक करने के लिए Moto G35 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसमें LED लाइट लगी है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी और कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने जी35 5जी फोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी है। इस फोन 4GB रैम मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका वजन 185 ग्राम है। इसकी मोटाई 7.79mm है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language