Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 28, 2023, 08:59 AM (IST)
Flipkart Big Billion Days Sale का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कुछ दिनों पहले लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने सेल की घोषणा की थी। अब कंपनी ने डेट भी रिवील कर दी है। यह साल की सबसे बड़ी सेल है। इसमें स्मार्टफोन्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम तक, कई चीजों को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे। सेल के लिए वेबसाइट पर एक पेज भी लाइव कर दिया है। इसमें सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स बताए गए हैं। कई लोग नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए पूरी साल इस सेल का इंतजार करते हैं ताकि वे कम दाम में अच्छा हैंडसेट खरीद पाएं। सेल अगले महीने शुरू हो जाएगी। आइये, सेल डेट और ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Flipkart Big Billion Days Sale 8 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो जाएगी और 15 अक्टूबर, 2023 तक चलेगी। इसका मतलब है कि लोगों के पास सेल ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए पूरे एक हफ्ते का समय होगा, जो कि पर्याप्त है। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
सेल के ऑफर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 50-80 प्रतिशत तक की छूट होगी। वहीं, बेस्ट सेलिंग टैबलेट को 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीदने का मौका मिलेगा। मॉनिटर्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट होगी।
इसके अलावा, टीवी और एप्लाइंसेस पर सेल में 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। टॉप 4K स्मार्ट टीवी पर 75 प्रतिशत तक और फ्रिज पर 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
इतना ही नहीं, फैशन आइटम को भी फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी सेल में 60-90 प्रतिशत तक के डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। ब्यूटी और स्पोर्ट्स प्रोडक्ट पर कंपनी 60-80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी। फर्नीचर पर सेल में 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। खाने-पीने के सामन को 70 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद पाएंगे। फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग पर भी छूट होगी।
फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, स्मार्टफोन को साल के सबसे कम कीमत में खरीद पाएंगे। Samsung फोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स 3 अक्टूबर को रिवील किए जाएंगे। Apple फोन्स के ऑफर्स 1 अक्टूबर, रियलमी के 6 अक्टूबर और पोको के 4 अक्टूबर को रिवील किए जाएंगे।
कई स्मार्टफोन जैसे Google Pixel 7 और Nothing Phone (1) की सेल कीमत का खुलासा हो गया है। इन फोन्स को हजारों कम में खरीद पाएंगे।