19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Yamaha RX की होगी वापसी, रेट्रो लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन

Yamaha RX100 की दोबारा वापसी होने वाली है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस आइकॉनिक क्लासिक मोटरसाइकिल को फिर से बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, इसके इंजन और परफॉर्मेंस में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Sep 21, 2023, 03:21 PM IST

Yamaha-RX-100

Yamaha RX 100 का 90 के दशक में अलग ही क्रेज रहा है। यामाहा मोटर्स की इस बाइक को कंपनी अपग्रेड्स के साथ दोबारा लॉन्च करने वाली है। इस मोटरसाइकिल के बारे में लंबे समय से लीक सामने आ रहे थे। अब कंपनी के चेयरमैन इशिन चिहाना ने इस बाइक को टीज किया है, जिसमें इसकी राइट डिजाइन और RX100 वाला लाइटवेट कैरेक्टर देखने को मिलेगा। पुरानी यामाहा बाइक 2 स्ट्रोक इंजन, आइकॉनिक साउंड और एक्सप्लोसिव परफॉर्मेंस मिलती थी। नई यामाहा RX सीरीज 200cc इंजन के साथ आ सकती है, जिसमें पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस मिल सकती है।

मिलेगा 200cc का इंजन?

Yamaha India के चेयरमैन इशिन चिहाना ने कंफर्म किया है कि नई बाइक RX100 का अपग्रेडेड वर्जन होगी। हालांकि, इस मोटरसाइकिल को 2026 से पहले बाजार में नहीं उतारा जाएगा। मौजूदा BS6 P2 इमिशन नॉर्म को देखते हुए भविष्य में 2-स्ट्रोक इंजन वाला 100cc इंजन मिलना संभव नहीं है और 4-स्ट्रोक इंजन में पुराने RX100 वाली परफॉर्मेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, नई मोटरसाइकिल में पुराने मॉडल वाली स्टाइलिंग, लाइट वेट, पावर और साउंड मिल सकती है। कंपनी इसमें 200cc इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है।

Yamaha के चेयरमैन का कहना है कि कंपनी RX100 ब्रांड को बर्बाद नहीं करेगी। RX के नाम से आने वाले इस मोटरसाइकिल में हाई परफॉर्मेंस मिलेगी। यह लाइटवेट और राइट स्टाइलिंग से लैस होगी और Yamaha का 155cc इंजन इसके लिए पर्याप्त नहीं है। यामाहा के चेयरमैन का ईशारा इस तरफ था कि Yamaha RX सीरीज की नई बाइक 155cc से बड़े इंजन के साथ आएगी, इसमें 200cc या इससे ऊपर का इंजन दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

Royal Enfield को मिलेगी टक्कर

Yamaha RX100 मोटरसाइकिल को रेट्रो स्टाइल की वजह से पसंद किया जा सकता है। हाल में लॉन्च हुई Jawa, Yezdi, Honda, Royal Enfield की मोटरसाइकिल को पसंद किया जा रहा है। यहां तक की Yamaha FZx को भी इसके रेट्रो स्टाइल की वजह से लोग पसंद कर रहे हैं। यामाहा की यह मोटरसाइकिल बाजार में Royal Enfield की मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर दे सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language