comscore

Zoom ने AI बेस्ड Intelligent Director फीचर किया लॉन्च, जानें कैसे करता है काम

Zoom ने बड़ी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के लिए नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Intelligent Director है। यह फीचर कई कैमरे और AI तकनीक का उपयोग करके गैलरी व्यू में फाइन स्ट्रीम करता है, जिसे अन्य मेंबर स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 28, 2023, 07:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Zoom ने Intelligent Director फीचर लॉन्च किया है।
  • यह फीचर कई कैमरे और AI तकनीक का इस्तेमाल करके गैलरी व्यू में फाइन वीडियो स्ट्रीम करता है।
  • इस सुविधा को खासतौर पर बड़ी कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर आधारित Intelligent Director फीचर को रूम्स के लिए रोलआउट कर दिया है। यह सुविधा कई कैमरे का इस्तेमाल करके बेहतर वीडियो स्ट्रीम करती है, जिससे कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले अन्य यूजर मीटिंग होस्ट करने वाले शख्स को स्पष्ट रूप से देख सकें। कंपनी का कहना है कि इस फीचर को खासतौर पर बड़ी ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के लिए तैयार किया गया है।

Intelligent Director Feature

जूम ने बताया कि नया इंटेलिजेंट डायरेक्टर फीचर ऑनलाइन मीटिंग रूम में 16 प्रतिभागियों को अलग-अलग फ्रेम करने के लिए कई कैमरे और AI तकनीक का उपयोग करके गैलरी व्यू में फाइन स्ट्रीम करता है। कंपनी ने आगे यह भी बताया कि यह फीचर ठीक जूम स्मार्ट गैलरी फीचर की तरह काम करता है और यह जूम लार्ज कॉन्फ्रेंस रूम को अलग लेवल पर ले जाएगा।

कंपनी की चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Smita Hashim ने कहा कि इंटेलिजेंट डायरेक्टर एक ऐसा सिस्टम है, जो कंपनी के सभी कर्मचारियों को आपस में कनेक्ट करेगा। वह इस सुविधा के जरिए फेस-टू-फेस बात कर सकेंगे।

जल्द मिलेगा फीचर

जूम का लेटेस्ट इंटेलिजेंट डायरेक्टर फीचर इस वक्त चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस सुविधा को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

मीटिंग के दौरान कर सकेंगे अवतार का इस्तेमाल

आपको याद दिला दें कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) ने इस साल की शुरुआत में ह्यूमन अवतार को रिलीज किया था, जिसका इस्तेमाल यूजर्स ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कर सकते हैं। यूजर्स इस सुविधा के जरिए अपना कार्टून वर्जन बना सकते हैं। इसके लिए आप तमाम फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं।

अवतार फीचर की इस समय टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर बीटा प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। उम्मीद है कि अवतार को जल्द ही सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

फोकस मोड

जूम ने साल 2021 में स्टूडेंट्स को मद्देनजर Focus Mode लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए स्टूडेंट्स पूरे ध्यान के साथ ऑनलाइन क्लास अटेंड कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि छात्रों का ध्यान नहीं भटकेगा। दूसरी तरफ शिक्षक भी छात्रों को आसानी से देख सकेंगे। कंपनी का लॉन्च के दौरान कहना था कि यह फीचर छात्र और शिक्षकों के बहुत काम आएगा।

कंपनी ने बताया कि फोकस मोड एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों को नहीं देख पाएंगे और उन्हें केवल उनके शिक्षक ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे।