comscore

WhatsApp की बड़ी तैयारी, चैट लिस्ट में जल्द मिलेगा सर्च बार

WhatsApp चैट्स लिस्ट इंटरफेस को नया रूप देने पर काम कर रहा है। जल्द यूजर्स को चैट्स लिस्ट में एक नया सर्च बार देखने को मिलेगा। अभी इस फीचर पर काम चल रहा है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 16, 2024, 10:21 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp में एक सर्च बार ऑप्शन आने वाला है।
  • अभी यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है।
  • इसे भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ लाया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार नए-नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। वह अपने ऐप को और उपयोगी बनाने के लिए नई सुविधाएं लाने में लगा हुआ है ताकि यूजर्स आसानी से व्हाट्सऐप का यूज कर पाएं। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप चैट लिस्ट के लिए नए-नए ऑप्शन ला रहा है। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट से पता चला था कि कंपनी चैट लिस्ट के लिए कुछ फिल्टर ऑप्शन लेकर आ रही है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप चैट लिस्ट इंटरफेस के लिए सर्च बार पर काम कर रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब Channels और Status में आएंगे Ads

WhatsApp में आएगा सर्च बार

व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने सर्च बार के डेवलपमेंट की जानकारी दी है। उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध WhatsApp beta for Android 2.24.7.1 update से पता चला है कि कंपनी चैट लिस्ट इंटरफेस के लिए सर्च बार डेवलप कर रही है। इसके आने से यूजर्स को चैट लिस्ट में एक सर्च बार मिलेगा। news और पढें: Facebook App का आया सबसे बड़ा अपडेट, फीड, सर्च और नेविगेशन सब बदल गया

सबसे ऊपर मिलेगा सर्च बार का ऑप्शन

रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इसमें अपकमिंग सर्च बार ऑप्शन साफ-साफ दिखाई दे रहा है। Whatsapp हाल में ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए चैट टैब के लिए एक सर्च बार डेवलप कर रहा है। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि नई सुविधाओं के डेवलपमेंट की प्रक्रिया में कई चीजें डिजाइन और टेस्टिंग आदि शामिल होती हैं। इस कारण इस सर्च बार को आने में अभी थोड़ा समय लगेगा।

फिलहाल , सर्च बार डेवलपमेंट फेज में है। इसके बाद इसे टेस्टिंग के लिए कुछ लकी बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। उसके बाद फीचर सभी यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन पर रोल आउट होगा।

हाल में WhatsApp ने Chat Filters फीचर को कुछ लकी बीटा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। इससे आप आसानी से उन चैट्स को देख पाएंगे, जो आपने अभी तक नहीं देखी हैं। या फिर आप अलग से ग्रुप चैट्स भी देख पाएंगे। अगर आप Unread सिलेक्ट करते हैं तो आपको केवल वे चैट्स दिखाई देंगी, जिन्हें आपने अभी तक पढ़ा नहीं है। वहीं, Groups सिलेक्ट करने पर केवल ग्रुप चैट्स की लिस्ट आ जाएगी।