21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में आया जबरदस्त बदलाव, अब बिना Microsoft Edge नहीं चलेगा आपका चैटिंग ऐप

WhatsApp ने विंडोज यूजर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब ऐप पहले जैसा नहीं रहेगा, बल्कि बिल्कुल व्हाट्सएप वेब जैसा दिखेगा। नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद आपको Microsoft Edge जरूरी होगा, वरना ऐप नहीं चलेगा। आइए जानते हैं इस नए बदलाव की पूरी डिटेल।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Jul 22, 2025, 03:54 PM IST

WhatsApp
WhatsApp

WhatsApp ने अपने विंडोज यूजर्स को चौंकाते हुए एक बड़ा बदलाव किया है। लेटेस्ट बीटा अपडेट में व्हाट्सएप ने अपना पुराना “नेटिवविंडोज ऐप हटा दिया है और उसकी जगह अब एक वेब-बेस्ड वर्जन को शामिल किया है। इसका मतलब ये है कि अब यूजर्स को डेस्कटॉप पर वही इंटरफेस मिलेगा जैसा व्हाट्सएप वेब में दिखाई देता है। यह बदलाव फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध बीटा यूजर्स के लिए आया है, लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स को इसका एक्सपीरियंस मिल सकता है।

नया अपडेट इंस्टॉल करने पर दोबारा लॉगिन करना होगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यूजर नया बीटा अपडेट इंस्टॉल करेगा, तो वह अपने पुराने अकाउंट से लॉग आउट हो जाएगा और उसे दोबारा लॉगिन कर अकाउंट को री-लिंक करना होगा। इसके बाद जब ऐप ओपन होगा, तो इसका डिजाइन और लेआउट पूरी तरह से व्हाट्सएप वेब जैसा होगा। पुराने ऐप की तरह डेस्कटॉप के लिए खास बनाए गए फीचर्स और डिजाइन अब नहीं दिखेंगे। इसकी जगह ब्राउजर जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा।

RAM खा सकता है ज्यादा

नया व्हाट्सएप ऐप Microsoft Edge WebView2 टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यानी यह एक तरह से ब्राउजर के अंदर ऐप की तरह काम करता है। इस कारण, भले ही इसमें व्हाट्सएप के सभी जरूरी फीचर्स जैसे Channels, Status और Communities मिलते हैं, लेकिन यह सिस्टम पर पहले से ज्यादा RAM और CPU इस्तेमाल कर सकता है। यही टेक्नोलॉजी पहले Meta ने Windows के Messenger ऐप में भी लागू की थी। यानी अब व्हाट्सएप और मैसेंजर दोनों ही डेस्कटॉप पर वेब वर्जन जैसे बन चुके हैं।

क्या आपको यह अपडेट करना चाहिए?

अगर आप व्हाट्सएप का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इसका नया बदलाव जल्दी दिखेगा। लेकिन ध्यान दें इसके लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft Edge का नया वर्जन होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होगा तो ऐप ठीक से काम नहीं करेगा। अब जो नया डिजाइन आया है, उसमें Windows का पुराना स्टाइल नहीं दिखेगा। इससे ऐप मोबाइल जैसा नहीं, बल्कि वेब ब्राउजर जैसा लगेगा। फिलहाल यह बदलाव सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए है, लेकिन जल्दी ही सभी के लिए आ सकता है। मैकबुक इस्तेमाल करने वालों के लिए अभी ऐसा कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे चलकर macOS (मैकबुक) में भी ऐसा अपडेट आ सकता है। इसके अलावा व्हाट्सएप ने iPad यूजर्स के लिए नया स्प्लिट-स्क्रीन वाला ऐप भी लॉन्च कर दिया है। इससे टैबलेट पर व्हाट्सएप चलाना और आसान हो गया है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language