Published By: Mona Dixit | Published: Mar 10, 2023, 11:52 AM (IST)
WhatsApp rolling out 'multi-selection' feature for messages on Windows beta
WhatsApp ने नए अपडेट के साथ Unicode 15.0 से 21 नए इमोजी रिलीज की हैं। हालांकि, फिलहाल इन्हें कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया गया है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ला रहा है। लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के इमोजी सुविधा लोगों की बातचीत को और मजेदार बनाती है। साथ ही, यूजर्स के पास अपने विचारों और भाव को इमोजी के जरिए आसानी से रख पाते हैं। इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के अपकमिंग फीचर पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की हालिया रिपोर्ट में नई इमोजी की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, Google play Store पर उपलब्ध लेटेस्ट Android 2.23.5.13 update के लिए WhatsApp beta से पता चला है कि कुछ बीटा टेस्टर्स 21 नई इमोजी को ऑफिशियल WhatsApp Keyboard पर देख पा रहे हैं। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
इससे पहले Android 2.22.25.12 update के लिए आए WhatsApp beta के जरिए Unicode 15.0 से 21 नए इमोजी और 8 ट्वीक इमोज के बारे में पता चला था। तब यह डेवलपमेंट फेज में थी और कीबोर्ड पर दिखाई नहीं दे रही थीं। हालांकि, अल्टरनेटिव कीबोर्ड का यूज करके इन इमोजी को सेंड किया जा सकता है। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
अब इसे नए अपडेट के साथ पेश कर दिया गया है। ये नई इमोजी अभी कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आगे आने वाले समय में इन्हें सभी यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।
रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें वे नई 21 इमोजी दिखाई दे रही हैं। अब उन 21 इमोजी को लेटेस्ट यूनिकोड 15.0 से सीधे आफिशियल व्हाट्सऐप कीबोर्ड से सेंड किया जा सकता है। इस कारण यूजर्स को एक अलग कीबोर्ड डाउनलोड करने और यूज करने की जरूरत नहीं है। नई इमोजी की शुरूआत आखिरकार उस समस्या को खत्म कर देगी, जो यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन करती थी।