comscore

WhatsApp एक और नए फीचर पर कर रहा काम, यूजर इंटरफेस में होगा यह बड़ा बदलाव

WhatsApp जल्द ही अपने यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव करने वाला है। मेटा का यह इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स के लिए बीटा अपडेट लेकर आया है, जिसमें यूजर इंटरफेस में डार्क थीम मिलेगा।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Jun 26, 2023, 11:29 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp ने बीटा यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है।
  • यूजर्स को पहले के मुकाबले बेहतर डार्क थीम वाला यूजर इंटरफेस मिलेगा।
  • इसके अलावा कई और नए फीचर जल्द जोड़े जाएंगे।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है। Android यूजर्स के लिए लाए गए लेटेस्ट अपडेट 2.23.13.17 में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को रोल आउट किया है। इस अपडेट में यूजर्स को पहले के मुकाबले अलग तरह का यूजर इंटरफेस मिलेगा। इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाया गया है, जिसे बाद में iOS और वेब यूजर्स के लिए लाया जा सकता है। यूजर को ऐप को इंटरफेस में मौजूद टॉप बार में अभी के मुकाबले ज्यादा डार्क थीम मिलेगा। यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। इसके अलावा टैब स्वीच करने वाले फीचर पर भी काम किया जा रहा है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

मिलेगा डार्क थीम

WABetaInfo की नई रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए 2.23.13.17 अपडेट जारी किया गया है। कुछ बीटा टेस्टर्स को यह फीचर मिलने लगा है, जिसमें इसके यूजर इंटरफेस में यह बदलाव देखा जा सकता है। फिलहाल हल्का ऐप थीम टॉप बार में दिख रहा है। अपडेट के बाद यूजर्स को ऐप के यूजर इंटरफेस में डार्क थीम दिखाई देगा। यही नहीं, मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के यूजर्स इंटरफेस में पिछले दिनों बड़ा अपग्रेड किया गया है। साथ ही, कई प्राइवेसी फीचर भी रोल आउट किया गया है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

रिपोर्ट के मुताबिक, Android यूजर्स को AMOLED स्क्रीन वाले फोन में व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर में अंतर देखा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है, इसमें कई और इंप्रूवमेंट्स आने वाले दिनों में देखने को मिल सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

नया प्राइवेसी फीचर

WhatsApp ने पिछले महीने Chat Lock फीचर की घोषणा की थी, जिसे भारत में पिछले सप्ताह रोल आउट किया गया है। यह फीचर सभी Android और iOS यूजर्स को मिलने लगा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी निजी चैट्स को लॉक कर सकेंगे। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर केवल सेलेक्टेड चैट्स को लॉक करता है, जो पहले से मौजूद फिंगरप्रिंट लॉक या बायोमैट्रिक लॉक फीचर से बिलकुल अलग है। मार्क जुकरबर्ग ने पिछले महीने इस फीचर को लॉन्च करते हुए कहा था कि यह निजी चैट्स को लॉक करने के साथ-साथ यूजरनेम भी लॉक कर देगा।

इसके अलावा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए स्प्लिट स्क्रीन के साथ-साथ नया यूजर इंटरफेस भी मिलने वाला है। इसे iOS बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। आने वाले दिनों में इसे स्टेबल वर्जन के लिए भी लाया जा सकता है। साथ ही, कंपनी इसे Android यूजर्स के लिए भी लाने की तैयारी में है।