comscore

WhatsApp चैनल में फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज, आ रहा नया काम का फीचर!

WhatsApp channels पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है। इस फीचर की मदद से चैनल ओनर इस चैट विंडो में मैसेज को आसानी से फॉरवर्ड कर सकेगा। यहां जानें पूरी डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2023, 08:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp चैनल में आ रहा नया फीचर
  • चैनल में फॉरवर्ड कर सकेंगे मैसेज
  • फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp channels फीचर को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का ब्रॉडकास्टिंग फीचर है, जिसमें केवल वन-वे कम्युनिकेशन ही संभव है। व्हाट्सऐप चैनल ओनर ही इस चैट पर मैसेज भेज सकता है। वहीं, उनके फॉलोवर्स को इस चैट के जरिए चैनल ओनर से जुड़ी विभिन्न अपडेट्स प्राप्त होती रहती है। यह Instagram के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है। व्हाट्सऐप अपने चैनल फीचर में नए-नए अपडेट कर रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही चैनल एडमिन व्हाट्सऐप चैनल पर मैसेक को फॉरवर्ड कर सकेंगे। बता दें, अभी इस तरह की कोई सुविधा व्हाट्सऐप चैनल पर उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp की हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप इन दिनों channel के नए फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर की पहली झलक लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.26.2 अपडेट के जरिए प्राप्त हुई है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट


इस अपडेट के जरिए जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप चैनल ओनर व्हाट्सऐप के अन्य मैसेज को चैनल पर फॉरवर्ड कर सकेंगे। इन मैसेज में टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, GIFs, ऑडियो, स्टिकर्स आदि शामिल है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर की पहली झलक देखने को मिली है।

स्क्रीनशॉट में एक पॉप-अप विंडो देखी जा सकती है, जिसमें लिखा है “Forward to channel?”। यदि आप दूसरे चैट या फिर ग्रुप का मैसेज अपने चैनल पर फॉरवर्ड करेंगे, तो आपको ऐसा एक पॉप-अप दिखाई देगा। आपको मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए Forward to channel पर क्लिक करना होगा।

जैसे कि हमने बताया अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। आने वाले समय में इसे कई बदलावों के साथ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बता दें, अभी व्हाट्सऐप चैनल पर किसी तरह के कोई मैसेज फॉरवर्ड नहीं किए जा सकते।