Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2023, 08:36 PM (IST)
WhatsApp channels फीचर को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। यह इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का ब्रॉडकास्टिंग फीचर है, जिसमें केवल वन-वे कम्युनिकेशन ही संभव है। व्हाट्सऐप चैनल ओनर ही इस चैट पर मैसेज भेज सकता है। वहीं, उनके फॉलोवर्स को इस चैट के जरिए चैनल ओनर से जुड़ी विभिन्न अपडेट्स प्राप्त होती रहती है। यह Instagram के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है। व्हाट्सऐप अपने चैनल फीचर में नए-नए अपडेट कर रहा है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि जल्द ही चैनल एडमिन व्हाट्सऐप चैनल पर मैसेक को फॉरवर्ड कर सकेंगे। बता दें, अभी इस तरह की कोई सुविधा व्हाट्सऐप चैनल पर उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल। और पढें: Happy New Year 2026: WhatsApp पर खास अंदाज में करना है न्यू ईयर विश, ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
WhatsApp की हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नजर रखने वाली पब्लिकेशन Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सऐप इन दिनों channel के नए फीचर पर काम कर रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर की पहली झलक लेटेस्ट WhatsApp beta for Android 2.23.26.2 अपडेट के जरिए प्राप्त हुई है। और पढें: Happy New Year 2026 वाले WhatsApp मैसेज से रहें सावधान, 1 क्लिक में अकाउंट हो सकता है खाली
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.26.2: what’s new?
और पढें: New Year 2026: WhatsApp लेकर आया खास फीचर्स, अनोखे अंदाज में कर सकेंगे न्यू ईयर विश
WhatsApp is working on a feature to forward messages to channels, and it will be available in a future update of the app!https://t.co/QhMb2SQAuJ pic.twitter.com/1Ui2RXjmdI
— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 5, 2023
इस अपडेट के जरिए जानकारी मिली है कि आने वाले दिनों में व्हाट्सऐप चैनल ओनर व्हाट्सऐप के अन्य मैसेज को चैनल पर फॉरवर्ड कर सकेंगे। इन मैसेज में टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, GIFs, ऑडियो, स्टिकर्स आदि शामिल है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर की पहली झलक देखने को मिली है।
स्क्रीनशॉट में एक पॉप-अप विंडो देखी जा सकती है, जिसमें लिखा है “Forward to channel?”। यदि आप दूसरे चैट या फिर ग्रुप का मैसेज अपने चैनल पर फॉरवर्ड करेंगे, तो आपको ऐसा एक पॉप-अप दिखाई देगा। आपको मैसेज फॉरवर्ड करने के लिए Forward to channel पर क्लिक करना होगा।
जैसे कि हमने बताया अभी यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है। आने वाले समय में इसे कई बदलावों के साथ सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। बता दें, अभी व्हाट्सऐप चैनल पर किसी तरह के कोई मैसेज फॉरवर्ड नहीं किए जा सकते।