comscore

WhatsApp चैट में अब मैसेज कर सकेंगे पिन, वॉइस मैसेज को मिला View Once ऑप्शन!

Whatsapp आईओएस यूजर्स को कथित तौर पर लेटेस्ट अपडेट के बाद कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इन फीचर्स की डिटेल्स लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है। जानें डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2023, 04:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Whatsapp आईओएस यूजर्स के लिए आया नया अपडेट
  • अपडेट के बाद आईओएस यूजर्स को मिलेंगे कई नए फीचर्स
  • चैट में मैसेज हो सकेगा पिन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Whatsapp अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के नए फीचर लेकर आती है। रिपोर्ट की मानें, तो लेटेस्ट अपडेट के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अपने iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आया है। इसमें मैसेज पिन करने की क्षमता, वीडियो कॉल के दौरान कनेक्शन हेल्थ चेक करने की क्षमता और वॉइस मैसेज में View Once ऑप्शन जोड़ने जैसी क्षमता शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह अपडेट फिलहाल आईओएस यूजर्स के लिए ही रोलआउट हुआ है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में यह फीचर Android यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp Status जल्द होगा अपडेट, Emoji इस्तेमाल कर दे पाएंगे रिएक्शन

Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, App Store पर मौजूद WhatsApp के लेटेस्ट 23.25.79 अपडेट में iOS यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स रिलीज किए गए हैं। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में आईओएस यूजर्स को प्राप्त नए फीचर्स की लिस्ट देखी जा सकती है। news और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव

wabetainfo

Pin Messages- स्क्रीनशॉट में दिख रहे चेंजलॉग के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स अब ग्रुप चैट में किसी एक मैसेज को Pin कर सकेंगे। यह फीचर अब-तक चैट पिन करने के लिए उपलब्ध था, जिसमें यूजर्स अपनी जरूरी व पसंदीदा चैट को प्रोफाइल में सबसे ऊपर पिन करके रख सकते हैं। उसी तरह अब ग्रुप चैट में यूजर्स को मैसेज पिन करने की क्षमता मिल रही है। इस पिन मैसेज को ग्रुप में मौजूद सभी सदस्य देख सकेंगे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

Video Call Connection Health- दूसरे फीचर की बात करें, तो यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान अपने कनेक्शन को चेक करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए उन्हें बस वीडियो कॉल के दौरान अपने टाइटल पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको रियल टाइम वीडियो क्वालिटी कनेक्शन डिटेल्स प्राप्त होंगी।

Voice messages View Once- तीसरे फीचर View Once फीचर है। यह फीचर अभी आपको फोटो और वीडियो के तहत ही प्राप्त होता है। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट के बाद व्हाट्सऐप आईओएस यूजर्स ऑडियो मैसेज को भी व्यू वन्स ऑप्शन के साथ सामने वाले को भेज सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फीचर्स फिलहाल iOS यूजर्स को ही प्राप्त हुए हैं। वहीं, इन फीचर्स का एक्सेस आपको लेटेस्ट 23.25.79 अपडेट के बाद ही प्राप्त होंगे। इसके लिए आपको App Store पर जाकर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा। इसके बाद ही आप उपरोक्त फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे।