Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 09, 2023, 02:07 PM (IST)
WhatsApp Ads लगातार चर्चा में बना हुआ है। Meta के अधिग्रहण करने के बाद से व्हाट्सऐप पर विज्ञापन को लेकर खबरें आ रही थी। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में व्हाट्सऐप हेड ने खुलासा किया कि Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म विज्ञापन के साथ यूजर्स के इनबॉक्स को स्पैम नहीं करेगा। हालांकि, बाकी ऐप के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इसका मतलब है कि चैट के अलावा ऐप्स में अन्य जगहों पर यूजर्स को विज्ञापन देखने को मिल सकते हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!
ब्राजील के जाने माने पब्लिकेशन Folha De S.Paulo. Speaking के साथ मेटा हेड Will Cathcart का इंटरव्यू हुआ है। प्रकाशन से बात करते हुए, व्हाट्सऐप हेड ने बताया कि व्हाट्सऐप चैट्स में विज्ञापन तो नहीं देगा, लेकिन बाकी ऐप के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। और पढें: WhatsApp पर ये चीजें दिखें तो समझ जाएं हो गया है हैक, तुरंत करें ये काम
कैथकार्ट ब्राजील में व्हाट्सऐप की स्थिति के बारे में पब्लिकेशन से बात कर रहे थे। ब्राजील एक ऐसा देश, जहां भारत और इंडोनेशिया के बाद तीसरा सबसे अधिक व्हाट्सऐप यूजर है। यह वह देश भी है, जो दुनिया में सबसे अधिक संख्या में ऑडियो मैसेज और डिस्अपीयरिंग मैसेज फीचर का यूज करता है। ब्राजील के लिए इसे ग्लोबल स्तर पर भी फॉलो किया जा सकता है। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
विल कैथार्ट प्लेटफॉर्म के लिए मोनिटाइजेशन के रास्ते और ऐप के भविष्य के बारे में बोल रहे थे। ऐप में विज्ञापन लगाने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कंपनी चैट या इनबॉक्स में विज्ञापन नहीं देगी, क्योंकि कोई भी व्हाट्सऐप यूजर्स अपना इनबॉक्स खोलने पर विज्ञापन नहीं देखना चाहेगा। इसका मतलब है कि चैनल और स्टेटस अपडेट में विज्ञापन दिख सकते हैं।
हालांकि, कैथकार्ट ने बताया है कि इसका मतलब यह नहीं है कि प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं होगा। उनके अनुसार, हाल ही में पेश किए गए पब्लिक चैनल और WhatsApp स्टेटस ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आने वाले दिनों में विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कंपनी किसी चैनल से जुड़ने के लिए यूजर्स से फीस लेने जैसे अन्य मोनेटाइजेशन ऑप्शन्स पर भी विचार कर सकती है। अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस संबंध में नहीं हुई है।