Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 05, 2023, 09:51 AM (IST)
WhatsApp Channels फीचर के ग्लोबल रिलीज से पहले कंपनी उसमें कई नई-नई सुविधाएं जोड़ रही है। कुछ दिनों पहले Meta के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने Channels के लिए एक नया फीचर रिलीज किया था। इसकी मदद से यूजर्स चैनल्स में आए अपडेट को फॉरवर्ड कर सकते हैं। अब कंपनी एक नया एडवांस सर्च फिल्टर रोल आउट कर रही है। WhatsApp के iOS और एंड्रॉइड के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को यह सुविधा मिल रही है। Channels के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स के लिए चैनल सर्च करना और भी आसान हो जाएगा। डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ते हैं। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के अनुसार, कंपनी ने Channels के लिए एक नया advanced search filters फीचर रोल आउट किया है। और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप का यह ब्रॉडकॉस्ट ट्रांसमिशन टूल यूजर्स को कई लोगों से अपडेट पाने की सुविधा देता है। यह सुविधा फिलहाल केवल कुछ देशों में उपलब्ध है। ग्लोबल रोलआउट से पहले कंपनी लगातार इसमें सुधार कर रही है। व्हाट्सऐप का उद्देश्य अब यह सुनिश्चित करना है कि यूजर्स अपनी जानकारी दिए बिना भी नए चैनल को सर्च कर सकें। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
इसके लिए उसने नया एंडवास सर्च फिल्टर रिलीज किया है। WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है। इससे पहता चल रहा है कि व्हाट्सऐप का यह फिल्टर कैसे काम करेगा।
व्हाट्सऐप ने Channels स्क्रीन से फिल्टर बटन पर हटा दिया है। इसकी जगह एक नया फीचर मिल रहा है। अब यूजर्स रीजन के अनुसार चैनल्स के लिए सर्च कर सकते हैं। यूजर्स अब केवल अपने देश के चैनल डिस्प्ले करने के लिए फिल्टर कर सकते हैं।
इसके अलावा, यूजर्स केवल सबसे एक्टिव, लोकप्रिय और लेटेस्ट चैनल के लिए फिल्टर सिलेक्ट कर सकते हैं। इससे अब यूजर्स के लिए चैनल सर्च करना बहुत आसान हो गया है।
ध्यान रखें कि इस फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसे आगे आने वाले ऐप के अपडेट के साथ सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। WhatsApp Channel भी अभी केवल 9 देशों में उपलब्ध है।