Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2023, 07:48 AM (IST)
WhatsApp पिछले कई महीनों से चैनल फीचर के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें फॉरवर्ड और ऐड एडमिन जैसे फीचर शामिल हैं। इस कड़ी में अब एक और फीचर जुड़ने वाला है, जिसका नाम चैनल अलर्ट है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसके जरिए चैनल ओनर को उनके चैनल से जुड़ा अलर्ट मिलेगा। इसके माध्यम से प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। आइये, नीचे जानते हैं इस फीचर की डिटेल… और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चला है कि WhatsApp Channel ओनर्स को अलग से चैनल अलर्ट सेक्शन मिलेगा, जो चैनल इंफो स्क्रीन में मौजूद होगा। यहां ओनर्स को उनके चैनल की वर्तमान स्थिति के बारे में हर तरह की आवश्यक जानकारी मिलेगी। जब भी कोई चैनल के नियमों का उल्लघंन करेगा, तो यह जानकारी भी चैनल अलर्ट सेक्शन में नोटिफिकेशन के रूप में मिलेगी। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
📝 WhatsApp beta for iOS 23.25.10.77: what’s new?
और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
WhatsApp is rolling out a feature to check channel alerts, and it’s available to some beta testers!
Some beta testers may get the same feature with the past updates. Sorry for posting the news so late 💚https://t.co/cYfF3yr1c0 pic.twitter.com/dSo8G0f7Kc— WABetaInfo (@WABetaInfo) December 12, 2023
यह फीचर न केवल चैनल ओनर को समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक करेगा। इससे यूजर्स को मैसेजिंग के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म मिलेगा और उनका अनुभव भी बेहतर होगा।
माना जा रहा है कि चैनल अलर्ट के आने से प्लेटफॉर्म पर ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी। इसकी मदद से यूजर्स उन समस्याओं को आसानी से खोज पाएंगे, जो उनके चैनल को प्रभावित कर रहे हैं और चैनल गाइडलाइन का उल्लघंन कर रहे हैं। यह सुविधा चैनल ओनर्स की चैनल को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
WhatsApp ने iOS 23.25.10.77 बीटा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत कुछ बीटा टेस्टर्स को चैनल अलर्ट का सपोर्ट मिला है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।