comscore

WhatsApp Channel के लिए आ रहा नया फीचर, ओनर्स को मिलेगा चैनल से जुड़ा अलर्ट

WhatsApp Channel ओनर्स के लिए नया फीचर आने वाला है, जिससे उन्हें उनके चैनल से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2023, 07:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Channel में नया फीचर आने वाला है।
  • इस फीचर के जरिए ओनर्स को चैनल से जुड़ा अलर्ट मिलेगा।
  • इससे प्लेटफॉर्म बेहतर बनेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पिछले कई महीनों से चैनल फीचर के लिए नए-नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इनमें फॉरवर्ड और ऐड एडमिन जैसे फीचर शामिल हैं। इस कड़ी में अब एक और फीचर जुड़ने वाला है, जिसका नाम चैनल अलर्ट है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि इसके जरिए चैनल ओनर को उनके चैनल से जुड़ा अलर्ट मिलेगा। इसके माध्यम से प्लेटफॉर्म को बेहतर और सुरक्षित बनाया जा सकेगा। आइये, नीचे जानते हैं इस फीचर की डिटेल… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp Channel Alert

wabetainfo द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट को देखने से पता चला है कि WhatsApp Channel ओनर्स को अलग से चैनल अलर्ट सेक्शन मिलेगा, जो चैनल इंफो स्क्रीन में मौजूद होगा। यहां ओनर्स को उनके चैनल की वर्तमान स्थिति के बारे में हर तरह की आवश्यक जानकारी मिलेगी। जब भी कोई चैनल के नियमों का उल्लघंन करेगा, तो यह जानकारी भी चैनल अलर्ट सेक्शन में नोटिफिकेशन के रूप में मिलेगी। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

यह फीचर न केवल चैनल ओनर को समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए प्रेरित करेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक करेगा। इससे यूजर्स को मैसेजिंग के लिए सुरक्षित प्लेटफॉर्म मिलेगा और उनका अनुभव भी बेहतर होगा।

बनी रहेगी ट्रांसपेरेंसी

माना जा रहा है कि चैनल अलर्ट के आने से प्लेटफॉर्म पर ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी। इसकी मदद से यूजर्स उन समस्याओं को आसानी से खोज पाएंगे, जो उनके चैनल को प्रभावित कर रहे हैं और चैनल गाइडलाइन का उल्लघंन कर रहे हैं। यह सुविधा चैनल ओनर्स की चैनल को बेहतर बनाने में मदद करेगी।

इन यूजर्स के लिए रिलीज हुआ फीचर

WhatsApp ने iOS 23.25.10.77 बीटा अपडेट जारी किया है, जिसके तहत कुछ बीटा टेस्टर्स को चैनल अलर्ट का सपोर्ट मिला है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।