
Twitter ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है। इसमें उसके नियमों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट पर कार्रवाई की जानकारी दी गई है। साथ ही दुनिया भर की सरकारों से आई रिक्वेस्ट का भी डेटा शेयर किया गया है। ट्विटर की यह रिपोर्ट 1 जनवरी से 30 जून 2022 तक की है।
Twitter ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 की पहली छमाही में ट्विटर ने कुल 6,586,109 कॉन्टेंट अपने प्लेटफॉर्म से हटाए। ये कॉन्टेंट ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे। खास बात यह है कि साल 2021 की दूसरी छमाही के मुकाबले 2022 की पहली छमाही में हटाए गए कॉन्टेंट की संख्या 29 प्रतिशत ज्यादा रही।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान 5,096,272 अकाउंट पर एनफोर्समेंट ऐक्शन लिया गया, जो 2021 की दूसरी छमाही के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है। इसके अलावा 1,618,855 ट्विटर अकाउंट नियमों के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड किए गए, जो पिछली बार के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा है।
ट्विटर की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 1 जनवरी से 30 जून 2022 तक कॉन्टेंट हटाने के लिए दुनियाभर की सरकारों से लगभग 53,000 लीगल रिक्वेस्ट मिली। कॉन्टेंट हटाने की रिक्वेस्ट देने वाले देशों में जापान, दक्षिण कोरिया, तुर्की और भारत टॉप 4 में थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 की पहली छमाही के दौरान यूजर्स डेटा के लिए ट्विटर को 85 देशों की सरकारों से 16,000 रिक्वेस्ट आई। डेटा मांगने वाले टॉप-5 देशों में भारत, अमेरिका, फ्रांस, जापान और जर्मनी शामिल हैं।
Elon Musk ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह जल्द ही ट्विटर की नई पॉलिसी लाने वाले हैं। ट्विटर की यह नई पॉलिसी 18 मई 2023 से लागू होगी। इसके अलावा Twitter Inc. का नाम अब बदलकर X Corp. हो गया है। एलन मस्क ने साफ किया है कि वेरिफाइड ब्लू बैज वाले अकाउंट्स के ट्वीट और पोस्ट को प्रायरिटी दी जाएगी यानी जिन यूजर्स ने ब्लू वेरिफिकेशन की सर्विस ली है या फिर उनके पास लीगेसी व्लू वेरिफिकेशन सर्विस है उनके ट्वीट को प्रायरिटी दी जाएगी यानी उनके ट्वीट की रीच ज्यादा होगी। इसके अलावा मस्क ने प्राइवेसी पॉलिसी पर कहा है कि ट्विटर पर फ्रीडम ऑफ स्पीच है, लेकिन सेंसर्ड और शैडोबैनिंग वाले अकाउंट्स की रीच को कम कर दिया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language