Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: May 10, 2023, 06:21 PM (IST)
Swiggy-Zomato को टक्कर देने एक और नया फूड डिलीवरी ऐप मार्केट में आ गया है। बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने इस नए फूड डिलीवरी ऐप Waayu को लॉन्च किया है। हालांकि, इस ऐप की सर्विसेज फिलहाल मुंबई में उपलब्ध है। जल्द ही, इसकी सर्विस अन्य मैट्रो सिटीज में शुरू की जा सकती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह ऐप पिछले 5 सालों से चल रहे Swiggy और Zomato के एकाधिकार को चुनौती देगा? आइए, जानते हैं सुनील शेट्टी के इस नए फूड डिलीवरी ऐप के बारे में…
पिछले कुछ सालों में स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) ने खाना डिलीवर करने के लिए ग्राहकों से डिलीवरी चार्ज लेना शुरू कर दिया। पहले इन ऐप्स के जरिए फ्री में फूड डिलीवरी किया जाता था। इसके अलावा इन ऐप्स पर मौजूद खाने की कीमत मार्केट के मुकाबले पहले से ही ज्यादा होती है। ऐसे में यूजर्स को फूड डिलीवरी ऐप से खाना मंगवाने के मुकाबले दोगुनी रकम खर्च करनी पड़ती है। यही नहीं, ये फूड डिलीवरी ऐप्स रेस्टोरेंट्स से कमीशन भी लेते हैं।
सुनील शेट्टी के इस फूड डिलीवरी ऐप का दावा है कि वो ग्राहकों को उनके फेवरेट रेस्टोरेंट का खाना बेस्ट प्राइस में उपलब्ध कराएगा। कमीशन की जगह रेस्टोरेंट मालिकों से यह ऐप एक फिक्स्ड कमीशन लेगा, जिसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह ऐप रेस्टोरेंट्स से एक महीने के लिए 1,000 रुपये का चार्ज लेगा, जो बाद में बढ़ाया भी जा सकता है। Waayu ऐप को Google Play Store और Appe App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
बता दें बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी पिछले कई सालों से अपना फूड बिजनेस चला रहे हैं। उनके मुंबई में Mischief Dining Bar और Club H20 जैसे रेस्टोरेंट्स हैं। साथ ही, वो इंडियल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के मेंबर भी हैं। सुनील शेट्टी इस Waayu ऐप के ब्रांड एम्बैसडर हैं। इस ऐप पर अब तक मुंबई के 1,500 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स रजिस्टर्ड करा चुके हैं, जिनके 3 लाख से ज्यादा फूड आइटम को ऐप के जरिए डिलीवर किया जा सकता है।
इससे पहले सरकार द्वारा लॉन्च की गई ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC (Open Network for Digital Commerce) भी ग्राहकों को सस्ते में ऑनलाइन खाना उपलब्ध करा रहा है। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फिलहाल बीटा फेज में है और केवल कुछ मैट्रो शहरों में टेस्ट किया जा रहा है। इस सर्विस को लोकल बिजनेस को पेड ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से बाहर लाने के लिए लाया गया ताकि लोकल बिजनेस की भी ऑनलाइन रीच हो सके। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सर्विस के जरिए हर दिन 10 हजार से ज्यादा फूड ऑर्डर किए जा रहे हैं।