comscore

Opera में आईफोन यूजर्स को मिलेगा VPN का सपोर्ट, रोलआउट हुई नई सर्विस

Opera ने आईफोन यूजर्स के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर VPN सेवा को जोड़ा है, जिसका इस्तेमाल वह बिना किसी एक्सटेंशन या सब्सक्रिप्शन के बगैर कर सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 13, 2023, 07:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • आईफोन यूजर्स के लिए Opera वेब ब्राउजर में ऐड हुई वीपीएन सर्विस।
  • इस सेवा के इस्तेमाल के लिए यूजर को नहीं लेनी होगी मेंबरशिप।
  • इससे पहले बुकमार्क पेज जैसे फीचर को जोड़ा गया।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

पॉपुलर वेब ब्राउजर Opera ने आईफोन यूजर्स के लिए नए फ्री बिल्ट-इन वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी VPN को रोल आउट करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही मैक, विंडोज, लिनक्स और एंड्रॉइड यूजर्स भी इस सेवा का उपयोग कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वीपीएन एक महत्वपूर्ण फीचर है। इसके जरिए यूजर सेफ्ली वेब ब्राउजिंग कर सकते हैं।

VPN के लिए नहीं लेनी होगी किसी तरह की मेंबरशिप

ओपेरा ने आगे कहा कि वह फ्री में VPN सर्विस देने वाली पहली कंपनी है। यह सुविधा यूजर का पर्सनल डेटा कलेक्ट नहीं करती है। इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को किसी तरह की मेंबरशिप या एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी के ईवीपी मोबाइल हेड Jorgen Arnesen ने कहा कि हमें गर्व है कि हम पहली कंपनी है, जो मुफ्त में VPN अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रही है। यूजर्स को सुरक्षित ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है सर्विस

कंपनी ने बताया कि VPN अभी चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए अवेलेबल है। आने वाले हफ्तों में इस सेवा को सभी आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

प्लेटफॉर्म पर जुड़ी ये सुविधाएं

आपको बता दें कि ओपेरा ने फ्री वीपीएन देने के अलावा iOS यूजर्स के लिए कई फीचर जोड़े हैं, जिनमें बुमार्क पेज, स्पीड डायल पेज और लाइव स्कोर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

फरवरी में जुड़ा यह फीचर

ब्राउजर ऐप ओपेरा ने फरवरी में अपने प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी बेस्ड Shorten नाम का टूल ऐड किया था। इस फीचर के जरिए यूजर कम समय में ज्यादा चीजें सर्च कर सकते हैं।

यह टूल वेब पेज में लिखी जानकारी कम शब्दों में ठीक चैट जीपीटी की तरह दिखाता है। इससे फायदा यह होगा कि यूजर को स्क्रीन पर वेब पेज में मौजूद आर्टिकल की केवल जरूरी जानकारी मिलेगी और उन्हें पूरा लेख पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।