comscore

UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड

UIDAI का नया Aadhaar App पहले वाले mAadhaar से कैसे अलग है? क्यों इसे ज्यादा सुरक्षित, तेज और आसान बताया जा रहा है? इस नई ऐप में क्या ऐसे धांसू फीचर्स हैं? आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 01:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

UIDAI ने अपनी नई Aadhaar मोबाइल App लॉन्च की है, जो 2017 वाली पुरानी mAadhaar ऐप से बिल्कुल अलग और ज्यादा आधुनिक है। यह ऐप देश के करीब 140 करोड़ आधार कार्ड धारकों के लिए बनाई गई है ताकि वे अपनी डिजिटल पहचान को आसानी, तेजी और सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकें। पहले वाली mAadhaar App में कई दिक्कतें थीं, जैसे एक ही फोन में परिवार के कई लोगों के आधार को मैनेज नहीं कर पाना या अपडेट की सीमित सुविधाएं। इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए UIDAI ने यह नई ऐप तैयार की है। इसमें बेहतर सुरक्षा, आसान अपडेट, एक ही ऐप में कई प्रोफाइल रखने की सुविधा, ऑफलाइन एक्सेस और अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल जैसी खूबियां मिलती हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों पर डाउनलोड की जा सकती है। news और पढें: e-Aadhaar App भारत में जल्द होगा लॉन्च, फिर मोबाइल से ही करें आधार अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा केंद्र

इस नई UIDAI Aadhaar App में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलते हैं?

नई Aadhaar App में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनकी मदद से यूजर्स अपना आधार ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे बड़ा बदलाव है, एक ही ऐप में 5 तक पारिवारिक सदस्यों के आधार मैनेज करने की सुविधा, बशर्ते सभी का मोबाइल नंबर एक ही हो। इसके अलावा ‘Biometric Lock’ फीचर भी दिया गया है, जिसमें यूजर अपने आधार डेटा को लॉक कर सकता है ताकि बिना अनुमति कोई भी व्यक्ति उसका आधार इस्तेमाल न कर सके। यूजर फेस या फिंगरप्रिंट से ऐप को लॉक/अनलॉक कर सकता है। नई ऐप में ‘Control What to Share’ ऑप्शन भी है, जिससे यूजर यह तय कर सकता है कि वह केवल नाम और फोटो दिखाना चाहता है या पूरी जानकारी। साथ ही QR कोड जनरेट और स्कैन करने की सुविधा से बैंक, सरकारी दफ्तर और सर्विस सेंटर में वेरिफिकेशन बहुत आसान हो गया है। news और पढें: Aadhaar App: भारत सरकार लेकर आई आधार ऐप, बिना फोटोकॉपी दिए हो जाएगा सारा काम

क्या आधार ऐप में ऑफलाइन एक्सेस, ट्रैकिंग और सुरक्षा कैसे बेहतर हुई है?

नई आधार ऐप ऑफलाइन एक्सेस भी देती है, यानी एक बार ऐप सेटअप हो जाने के बाद यूजर बिना इंटरनेट के भी अपनी आधार जानकारी देख सकता है। हालांकि पूरी सर्विसेज का लाभ सिर्फ ऑनलाइन मोड में मिलता है। ऐप में ‘Activity Tracking’ फीचर भी जोड़ा गया है, जिसमें यह पता चलता है कि आधार कब, कहां और कैसे इस्तेमाल किया गया। इससे सुरक्षा और ट्रांसपेरेंसी दोनों बढ़ जाती हैं। UIDAI की नई ऐप आधुनिक सुरक्षा मानकों के साथ बनाई गई है, ताकि डेटा लीक, बिना अनुमति एक्सेस या गलत यूज की संभावना को कम किया जा सके। पहले के मुकाबले यह ऐप ज्यादा तेज, इंटरैक्टिव और सुरक्षित है।

Aadhaar ऐप को डाउनलोड, सेटअप और मल्टी-यूजर कैसे जोड़ें?

नई UIDAI आधार ऐप को Google Play Store और Apple App Store से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले यूजर को अपना आधार नंबर दर्ज करना होता है और फिर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लॉगिन करना होता है। कैमरा के सामने चेहरा सही पोजिशन में रखकर हल्की पलकें झपकाते ही ऐप आपको ऑथेंटिकेट कर देती है। लॉगिन होने के बाद होम पेज पर पहुंचते ही ऐप अपनी सभी फीचर्स की एक छोटी सी गाइड दिखाती है। अगर आप परिवार के बाकी सदस्यों का आधार जोड़ना चाहते हैं, तो ऊपर दिख रहे अपने नाम पर क्लिक करें और ‘Add User’ ऑप्शन चुनें। यहां दूसरी प्रोफाइल का आधार नंबर डालकर ‘Continue’ दबाएं और कुछ ही सेकेंड में नई प्रोफाइल जुड़ जाएगी।