comscore

Android Mobile यूजर्स के लिए आए 3 नए फीचर्स, Mozilla Firefox के साथ करेंगे काम

Mozilla Firefox ने Android Smartphone यूजर्स के लिए तीन नए एक्सटेंशन का नाम शामिल किया है। इसमें ReadAloud extension और ClearUTL जैसे नाम शामिल हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 20, 2023, 11:12 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mozilla Firefox में तीन नए एक्सटेंशन को शामिल किया।
  • ये एक्सटेंशन बेहतर और सेफ वेब ब्राउजिंग उपलब्ध कराएंगे।
  • Apple और Google के साथ हाल ही में हुआ एक समझौता।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mozilla Firefox यूजर्स के लिए तीन नए एक्टेंशन को पेश किया है। इनकी इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स को नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इससे यूजर्स का वेब एक्सपीरियंस आसान और बेहतर होगा। साथ ही सिक्योरिटी के लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। यह नए एक्सटेंशन Android web browser को सपोर्ट करेंगे। Mozilla Firefox एक वेब ब्राउजर है और यह मोबाइल और डेस्कटॉप व लैपटॉप को सपोर्ट करता है। news और पढें: Arattai के बाद आया Zoho का Ulaa Browser, अब Google Chrome को टक्कर देने की है तैयारी

Mozilla Firefox के एक्सटेंशन की मदद से यूजर्स किसी भी वेबसाइट्स पर लॉगइन करने के दौरान ईमेल आईडी को हाइड कर सकते हैं। साथ ही ट्रैकिंग एलिमेंट को भी हटाने का काम करेगा। कुल मिलाकर देखें तो यह सेफ्टी से लेकर बेहतर वेब ब्राउजिंग के काम आएगा। news और पढें: फोन में सीक्रेट ऐप कैसे करें हाइड? किसी को नहीं चलेगा पता

Mozilla Firefox के नए अपडेट की खूबियां

Mozilla Firefox के नए एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके यूजर्स रियल Email ID को हाइड कर सकते हैं। ऐसे यूजर्स को वर्चुअल दुनिया में अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगा।

मार्केटिंग के लिए भी कलेक्ट नहीं कर पाएंगे डाटा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह यूजर्स के ऑनलाइन सर्चिंग के डाटा को कलेक्ट करने से रोकेगा। दरअसल, मार्केटिंग और विज्ञापन के लिए बहुत से टूल्स और ऑनलाइन वेबसाइट्स यूजर्स की इमेल आईडी और उसकी ऑनलाइन सर्चिंग के डाटा को कलेक्ट करती हैं और उसे शेयर करती हैं। इन एक्सटेंशन के नाम ReadAloud extension और ClearUTL हैं।

ReadAloud extension की खूबियां

मोजिला फायरफॉक्स के लेटेस्ट एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी भी आर्टिकल को पढ़ने की बजाय आसानी से सुन सकेंगे। यह टाइम सेविंग के काम आएगा। Mozilla ने ब्लॉगपोस्ट ने कहा, ‘ReadAloud में टेक्स्ट टू स्पीच’ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो वेबपेज के टेक्स्ट को ऑडियो में कंवर्ट करने का काम करेगा। यह अलग-अलग वेबसाइट्स के काम करेगा, जिसेमं न्यूज साइट, ब्लॉग, फिक्शन पब्लिकेशन, टेक्स्टबुक और स्कूल और क्लास वेबसाइट शामिल हैं। इसमें ऑनलाइन यूनिवर्सिटी और कॉर्स मेटेरियल शामिल है।

ClearUTL की खूबियां

इसके अलावा ClearUTL को भी शामिल किया है, जो यूजर्स की ऑनलाइन सर्च हिस्ट्री को ट्रैक करने वाले एलिमेंट को हटाने का काम करेगा। दरअसल, एक URL के अंदर कई नंबर होते हैं, जिनमें से कुछ की मदद से वह ट्रैकिंग भी करते हैं। ClearUTL एक्टेंशन उन एलिमेंट को दूर करने का काम करता है।

Mozilla, Apple और Google में हाल ही में हुआ है समझौता

इसके अलावा हाल ही में Mozilla, Apple और Google ने मिलकर वेब ब्राउजिंग को बेहतर बनाने के लिए एक समझौता किया। तीनों मिलकर एक वेब बेस्ड बेंचमार्कट टूल तैयार कर रहे हैं। इसकी मदद से यह पता करने में मदद करेगी कि गूगल, ऐप्पल और अन्य ऐप्स रियल टाइम में कैसा परफोर्मे कर रहे हैं।