Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2023, 01:55 PM (IST)
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Microsoft Teams के लिए नया फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम Green Screen है। इस नई सुविधा के आने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल बैकग्राउंड पहले की तुलना में अब ज्यादा बेहतर होगा और यूजर्स को चेहरे, सिर, कान व बालों के पास वाले बैकग्राउंड को सुधारने की सुविधा भी मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन स्क्रीन का उपयोग आमतौर पर फिल्म में वास्तविक बैकग्राउंड दिखाने के लिए किया जाता है। और पढें: Arattai के बाद अब Zoho ने लॉन्च किया Vani, Google और Microsoft को मिलेगी कड़ी टक्कर
द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन स्क्रीन फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप में पब्लिक प्रीव्यू के तौर पर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर केवल विंडोज, एप्पल मैक और इंटेल चिप वाले कंप्यूटर को सपोर्ट करता है। और पढें: Skype यूजर्स के लिए बुरी खबर! 5 मई से बंद हो जाएगा ऐप, Teams पर ऐसे करें माइग्रेट
टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मार्च में AI बेस्ड चैटबॉट Security Copilot को लॉन्च किया था। इस चैटबॉट को खासतौर पर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए पेश किया गया है। यह चैटबॉट Chat GPT-4 से लैस है और सिक्योरिटी एनवायरनमेंट की पहचान करके सहायता प्रदान करता है। और पढें: Microsoft Teams में आया बड़ा अपडेट, AI की मदद से ऐप में ही बना पाएंगे Canva जैसी फोटो
इसके अलावा, यह पावरप्वाइंट स्लाइड बनाने में सक्षम है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले इमेज-क्रिएशन टूल Bing Image Creator को रोलआउट किया था। इस टूल की मदद से यूजर टेक्स्ट को पिक्चर में बदल सकते हैं।