02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Microsoft Teams में जुड़ा काम का फीचर, वर्चुअल बैकग्राउंड को बनाएगा बेहतर और आकर्षक

Microsoft Teams के प्लेटफॉर्म में नया Green Screen फीचर जोड़ा गया है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल बैकग्राउंड बेहतर बनाता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 04, 2023, 01:55 PM IST

Microsoft teams

Story Highlights

  • Microsoft Teams में नया ग्रीन स्क्रीन फीचर जोड़ा गया है।
  • इस फीचर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल बैकग्राउंड बेहतर होगा।
  • यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Microsoft Teams के लिए नया फीचर रोलआउट किया है, जिसका नाम Green Screen है। इस नई सुविधा के आने से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में इस्तेमाल होने वाला वर्चुअल बैकग्राउंड पहले की तुलना में अब ज्यादा बेहतर होगा और यूजर्स को चेहरे, सिर, कान व बालों के पास वाले बैकग्राउंड को सुधारने की सुविधा भी मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन स्क्रीन का उपयोग आमतौर पर फिल्म में वास्तविक बैकग्राउंड दिखाने के लिए किया जाता है।

चुनिंदा यूजर के लिए अवेलेबल है फीचर

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन स्क्रीन फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम ऐप में पब्लिक प्रीव्यू के तौर पर चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर को जल्द सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यह फीचर केवल विंडोज, एप्पल मैक और इंटेल चिप वाले कंप्यूटर को सपोर्ट करता है।

ऐसे एक्टिवेट करें ग्रीन स्क्रीन

  • मीटिंग में जुड़ने के बाद ‘More’ आइकन पर क्लिक करें।
  • अब ‘Video effects’ पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा, उसमें बैकग्राउंड सेक्शन पर जाकर ‘Green Screen Settings’ में जाएं।
  • टीम सेटिंग> डिवाइस> ग्रीन स्क्रीन टॉगल बटन चालू करने के लिए क्लिक करें।
  • इसके बाद बैकग्राउंड आइकन पर टैप करके अपने माउस के जरिए बैकग्राउंड कलर को चुनें।
  • इस तरह आप वर्चुअल बैकग्राउंड को अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे।

हाल ही में लॉन्च किया AI बेस्ड चैटबॉट

टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मार्च में AI बेस्ड चैटबॉट Security Copilot को लॉन्च किया था। इस चैटबॉट को खासतौर पर साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए पेश किया गया है। यह चैटबॉट Chat GPT-4 से लैस है और सिक्योरिटी एनवायरनमेंट की पहचान करके सहायता प्रदान करता है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, यह पावरप्वाइंट स्लाइड बनाने में सक्षम है। बता दें कि कंपनी ने इससे पहले इमेज-क्रिएशन टूल Bing Image Creator को रोलआउट किया था। इस टूल की मदद से यूजर टेक्स्ट को पिक्चर में बदल सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language