
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2024, 05:52 PM (IST)
Meta ने अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए एक नया Global Anti-Scam Awareness Campaign की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत मेटा अपने यूजर्स को ऑनलाइन-स्कैम से बचने के विभिन्न तरीकों के प्रति जागरूक करेगा। Meta अपने विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp, Instagram और Facebook पर कई तरह के सेफ्टी फीचर्स लेकर आता। इन सभी फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स को ऑनलाइन ठगी से बचाना है। ग्लोबली जल्दी ही हॉलीडे शॉपिंग सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन के तहत सोशल मीडिया पर कई तरह के स्कैम्स की जानकारी सामने आती है। अपने यूजर्स को इन्हीं स्कैम से बचाने के लिए मेटा Anti-Scam Awareness Campaign लेकर आया है। और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट
Meta के Anti-Scam Awareness Campaign के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह की सेफ्टी टिप्स व नए सिक्योरिटी टूल्स की जानकारी देगी। इसके अलावा, ऑनलाइन स्कैम को लेकर यूजर्स को जागरूक करने के लिए मेटा पब्लिक फिगर्स व कॉन्टेंट क्रिएटर्स की भी मदद लेने वाला है। ये कॉन्टेंट क्रिएटर अपने फॉलोवर्स को साइबर-क्राइम व ऑनलाइन ठगी से बचने से जुड़ी जानकारी प्रोवाइड करेंगे। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
WhatsApp- व्हाट्सऐप पर अक्सर अज्ञात नंबर के कॉल व मैसेज आते हैं। ये फेक कॉल्स व मैसेज आपकी जरूरत को ध्यान में रखकर स्कैमर्स द्वारा डिजाइन किए जाते हैं। यदि आपको नौकरी की जरूरत होगी कि आपको फेक कॉल के जरिए जॉब देने का वादा किया जाएगा। इसके अलावा, कई बार व्हाट्सऐप मैसेज पर कई बार फेक व मैलिशियस लिंक भी भेजे जाते हैं। जैसे ही आप इन लिंक्स पर क्लिक करते हैं, वैसे ही स्कैमर्स आपके डिवाइस का एक्सेस अपने हाथों में ले सकते हैं। इस तरह के फेक मैसेज से बचने के लिए व्हाट्सऐप पर नया Context Card फीचर आता है। इस कार्ड के जरिए आप अज्ञात नंबर से आ रहे मैसेज भेजने वाले शख्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आपको लगता है कि सामने वाला शख्स जान-पहचान का नहीं हैं, तो आप सीधे उस शख्स को अपने व्हाट्सऐप से ब्लॉक कर सकते हैं। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
Instagram- इंस्टाग्राम पर यदि आप किसी अज्ञात अकाउंट से फॉलो रिक्वेस्ट आती है, तो मेटा आपके लिए उस अकाउंट को स्कैन करता है। यदि इंस्टाग्राम पाता है कि वो अकाउंट संदिग्ध है और स्कैम जैसी एक्टिविटी को अंजाम दे सकता है, तो आपको Potentially Suspicious नाम का प्रोम्पट दिखाया जाता है। इस फीचर के जरिए आप सीधे इस रिक्वेस्ट को डिलीट कर सकते हैं।
Facebook Marketplace- फेसबुक मार्केटप्लेस में यदि आपको फेक अकाउंट के जरिए कोई मैसेज आता है, तो भी आपको सीधे मैसेंजर में ही उस अकाउंट से जुड़ी वॉर्निंग दे दी जाती है।